राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कश्मीर में आतंकी हमले का विरोध - Slogans against Pakistan

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के विरोध में बुधवार को जैसलमेर में हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

SLOGANS  AGAINST PAKISTAN
जैसलमेर में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे (photo etv bharat jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 7:50 PM IST

जैसलमेर में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे (video etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर.गत दिनों जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में जैसलमेर जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को जैसलमेर शहर के व्यस्ततम हनुमान सर्किल पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'आतंकवाद को खत्म करो' के नारे लगाए. साथ ही विरोध प्रदर्शन किया.

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विमल गोपा ने बताया कि इस दौरान सीमा पार से लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं और निर्दोष लोगों के मारे जाने की निंदा की गई. विहिप कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी देने और आतंक के सहयोगियों को भी सजा देने की मांग की. बजरंग दल के लालूसिंह सोढा ने कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में धारा 370 हटने के बाद एक आशा की किरण जगी थी, लेकिन अब लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल कम नहीं हुआ है.

पढ़ें: आतंक के खिलाफ दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को चिह्नित करके उनकी हत्या किए जाने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे स्पष्ट है कि इन सब के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने आगे कहा कि देश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के समय ही इस प्रकार के कृत्य कर आतंकवादियों ने देश की सम्प्रभुता को चुनौती देने का काम किया है, जो कि असहनीय है. इस मौके पर विहिप ने जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिया. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें. इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता इलाज होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details