कुचामनसिटी: राजस्थान के कुचामनसिटी निवासी सरिता सिंह चौधरी को कांग्रेस नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सारिका चौधरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति का आदेश पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया. राजस्थान के साथ ही गुजरात, गोवा, मिजोरम, पुडुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्त की गई है.
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन में फेरबदल की लंबे समय से कवायद की जा रही थी. हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस के कई अहम पदों पर नियुक्तियां की गई थीं. इसी क्रम में अब कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सारिका सिंह चौधरी की नियुक्ति की गई है.
Congress President Shri @kharge has approved the appointment of Presidents for Mahila Congress units in the following States/UTs with immediate effect. pic.twitter.com/wzB4aaNFdT
— Congress (@INCIndia) February 20, 2025
पढ़ें: अलवर महिला कांग्रेस कमेटी ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
सारिका पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के खेमे की मानी जाती हैं और लंबे समय से डीडवाना जिले में कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं. वे मूलत: किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वर्तमान में कुचामनसिटी के एक निजी स्कूल की डायरेक्टर हैं. उन्होंने पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक चुनाव में भी कांग्रेस के प्रभारी के रूप में प्रचार किया था. उनके पति डॉ. भगत सिंह चौधरी पशु चिकित्सक हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशीः सारिका सिंह को महिला प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सारिका सिंह के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में कांग्रेस का महिला संगठन मजबूत होगा, वहीं कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार होगा.