राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

न्यायालय जिला कलेक्टर के आदेश पर अनिरुद्ध सिंह का बयान, 'मेरी मां की स्पष्ट जीत, मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा' - Anirudh To File defamation Case

न्यायालय जिला कलेक्टर के अनिरुद्ध सिंह को उनके पिता और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की देखभाल के आदेश के बाद उनका बयान आया है. अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि उनकी मां की साफ तौर पर जीत हुई है. अब वे मानहानि का केस दायर करेंगे.

Vishvendra Singh Son Anirudh Singh
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 6:56 PM IST

भरतपुर: पूर्व राज परिवार के विवाद मामले में न्यायालय जिला कलेक्ट्रेट के आदेश के बाद अब पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह का बयान सामने आया है. न्यायालय द्वारा अनिरुद्ध सिंह को अपने पिता पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की देखभाल करने के आदेश के बाद अनिरुद्ध सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है. अनिरुद्ध सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरी मां की स्पष्ट जीत. मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.'

न्यायालय ने दिए ये आदेश: पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से बेटे अनिरुद्ध सिंह एवं पत्नी दिव्या सिंह के खिलाफ उपखंड अधिकारी के यहां पर भरण-पोषण का प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसके बाद इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को न्यायालय जिला कलेक्टर में हुई. सुनवाई के दौरान एसडीएम कोर्ट के फैसले को स्थावत रखते हुए बेटे अनिरुद्ध सिंह को पाबंद किया है कि वो अपने पिता विश्वेंद्र सिंह की स्वास्थ्य जांच के साथ देखभाल करेंगे. साथ ही उनसे मृदु व्यवहार रखते हुए भरण-पोषण और निवास की व्यवस्था करेंगे. इसके अलावा न्यायालय ने दान पत्र को निरस्त करने एवं पारिवारिक संपत्तियों के विवाद निस्तारण के लिए सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने के आदेश को यथावत रखा है.

पढ़ें:विश्वेंद्र सिंह मामले पर हुई सुनवाई, न्यायालय जिला कलेक्टर ने बेटे अनिरुद्ध को दिए पिता की देखभाल के आदेश - Former Minister Vishvendra Singh

यह है पूर्व राजपरिवार का विवाद: गौरतलब है कि भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, उनकी पत्नी व पूर्व सांसद दिव्या सिंह एवं उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. विश्वेंद्र सिंह ने एसडीएम कोर्ट में वरिष्ठ नागरिक के रूप में प्रार्थना पत्र पेश किया था. प्रार्थना पत्र में विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट करने, खाना नहीं देने, घर छोड़ने को मजबूर करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इस विवाद में विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे के खिलाफ लॉकर से 10 किलो सोना और करोड़ों के जेवरात चोरी करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details