रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दावा किया है कि ''13 महीने में जो हमने काम किया है, उसका अच्छा प्रसाद मिल रहा है और उसका असर नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा''
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने शहर और क्षेत्र के विकास के लिए जरूर मतदान करें. सीएम साय ने कहा कि ''मैंने प्रदेश का भ्रमण किया है. 13 महीने में हमारी सरकार ने विकास के कार्य किए हैं, उसका अच्छा प्रतिसाद मिलेगा. 13 महीने में मोदी की गारंटी के कामों को सरकार ने पूरा किया है. जनता का आशीर्वाद नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिलेगा.''