छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवासी लखमा और पीसीसी चीफ पर विष्णु देव साय का पलटवार कहा कांग्रेस में चल रहा टिकट वापसी अभियान - LOKSABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 26, 2024, 7:48 PM IST

होली का त्योहार मनाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रापयुर लौट आए हैं. मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष तक ने दीपक बैज को पूर्व में हराया है. कांग्रेस पर किसी को भी भरोसा नहीं रहा. हालात ये है कि कांग्रेस में टिकट वापसी अभियान चल रहा है.

LOKSABHA ELECTION 2024
कवासी लखमा पर सीएम का निशाना

कवासी लखमा पर सीएम का निशाना

रायपुर: जशपुर के अपने पैतृक घर पर होली मनाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर लौट आए हैं. रायपुर आते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरी तरह से चुनावी मूड में नजर आए. सीएम ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर दर्ज करेंगे. पार्टी लगातार अपना काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही हम लोकसभा की तैयारियों में जुट गए. रायपुर से लेकर बस्तर तक बीजेपी के कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

कवासी लखमा पर सीएम का निशाना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कवासी लखमा का पैसे बांटते हुए वीडियो हमने भी देखा है. वीडियो कब है ये नहीं मालूम लेकिन इतना जरूर है कि वो पैसे बांट रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी रायपुर में कवासी लखमा पर बयान देते हुए कहा कि ये कांग्रेस की परंपरा रही है. चुनाव के वक्त वो लालच और लोभ देकर लोगों को अपनी ओर करने की कोशिश करते हैं.

'हमारे मंडल अध्यक्ष ने पिलाया था दीपक बैज को पानी': बीते दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि कांग्रेस बस्तर की सीट जीतेगी. बीजेपी को बस्तर में हराने का दावा भी दीपक बैज ने किया था. सीएम ने दीपक बैज को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस गलतफहमी में जी रही है. बीजेपी बस्तर में पूरी तरह से मजबूत है. सीएम ने कहा कि बैज जी को ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारे मंडल अध्यक्ष ने उनको चुनाव में पानी पिलाया था.

'कांग्रेस में चल रहा टिकट वापसी का दौर':सीएम ने कांग्रेस के वर्तमान हालात पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस में टिकट वापसी का अभियान चल रहा है. कांग्रेस में जिसको भी टिकट दिया जा रहा है वो टिकट लौटा रहा है. सबको पता है कि हारने से अच्छा है चुनाव मत लड़ो.

महेश कश्यप के नामांकन में होंगे कल शामिल:सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि कल बीजेपी की टीम बस्तर पहुंचेगी. बस्तर सीट से कल महेश कश्यप अंतिम दौर का नामांकन दाखिल करने वाले हैं. मंगलवार को महेश कश्यप ने नामांकन की पहली प्रति दाखिल कर दी है.

रायपुर और बिलासपुर में पुलिसकर्मियों की होली, गृह मंत्री ने नक्सलियों को बताया विकास में बाधक, महेश कश्यप के नामांकन पर कही बड़ी बात - policemen Holi in Chhattisgarh
बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ एफआईआर, सरेआम नोट बांटने का आरोप - FIR Against kawasi Lakhma
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 10 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, रायपुर से लाल बहादुर यादव मैदान में - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details