छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विष्णु देव साय ने सुनी 'मन की बात', पीएम ने की मेक इन इंडिया की बात, कार्यक्रम के दस साल पूरे - CM listened to Mann ki Baat

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को रायपुर में सुना. सीएम ने कहा कि मन की बात देशवासियों के नवाचारों को जानने का महत्वपूर्ण जरिया है. सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना.

CM listened to Mann ki Baat
मन की बात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 4:37 PM IST

रायपुर:मन की बात कार्यक्रम के आज दस साल पूरे हो गए. आज मन की बात के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया पर बात की. रायपुर में मन की बात कार्यक्रम को सीएम विष्णु देव साय ने अपने कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी नेताओं के साथ सुनी. विष्णु देव साय ने कहा कि पीएम मोदी बड़े गर्व के साथ भारत की संस्कृति, अमूल्य विरासत और परंपराओं को लोगों के सामने रखते हैं. अपनी विरासत को सहेजने की दिशा में ये एक बड़ा काम है. देश के अलग अलग हिस्सों में होने वाले नवाचारों की जानकारी भी देते हैं.

सीएम आवास पर विष्णु देव साय ने सुनी 'मन की बात':मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम आवास पर पीएम मोदी की मन की बात सुनी. इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक गोमती साय सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. पद्मश्री सुनील जोगी भी पीएम मोदी की मन की बात सुनने के लिए सीएम आवास पहुंचे थे. मन की बात कार्यक्रम को आज दस साल पूरे हो गए. मन की बात के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया पर एक बार जोर दिया.

कार्यक्रम के दस साल पूरे (ETV Bharat)
मन की बात (ETV Bharat)

अमेरिका दौरे का मोदी ने किया जिक्र: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे का भी आज जिक्र किया. पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने वाले तेलंगाना के एन राजशेखर, संथाली भाषा को सहेजने के लिए रामजीत टुडू के प्रयासों की तारीफ की है. औषधीय पौधों को संरक्षित करने के लिए मदुरै की रहने वाली शिक्षिका शुभाश्री के योगदान का जिक्र भी पीएम ने किया. पीएम ने युवाओं को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल 'क्रिएट इन इंडिया' से जुड़ने की अपील की.

क्या है 'हमर हाथी हमर गोठ' कार्यक्रम, जानिए अंबिकापुर आकाशवाणी कैसे इसे करता है तैयार
पीएम मोदी और सीएम साय ने पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी के आयुर्वेद ज्ञान को बताया अमूल्य
"राहुल गांधी जनता के मन की बात कह रहे पीएम मोदी अपने मन की बात"

ABOUT THE AUTHOR

...view details