गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज जिले के विशंभरपुर गांव के लोगों अनोखी परंपरा को बरकरार रखी है. गांव पर्यावरण संरक्षण के मामले में एक मिसाल पेश कर रहा है. यहां के लोगों की सोंच समाज में एक प्रेरणा का श्रोत है. परंपरा ऐसी की जिसे सुनकर हर कोई तारीफ करता है. क्योंकि इस गांव के लोगों ने अपने घरों के आगे एक पेड़ लगाने को लेकर वर्षों पूर्व लिए गए संकल्प को पूरा कर रहे हैं. गांव पर्यावरण संरक्षण के मामले में एक मिसाल पेश कर रहा है.
एक व्यक्ति पर 4 पेड़ः गांव के लोग बताते हैं कि धतिंगना पंचायत के विशंभरपुर की आबादी करीब पांच हजार से अधिक है. जबकि यहां बीस हजार से ज्यादा पेड़ लगाये गए हैं. लेकिन इतनी आबादी के बावजूद इस गांव की हरियाली किसी पहाड़ी इलाके से कम नहीं है. इसलिए इस गांव को लोग ग्रीन विलेज के नाम से भी जानते हैं.
"यह परंपरा 1960- 65 से चली आ रही है. इस परंपरा को मेरे बड़े भाई पूर्व मुखिया स्व रामनारायण राय ने बनाया था. क्योंकि उन्होंने पेड़ की कटाई को देख कर चिंता व्यक्त की और तब उन्होंने एक आमसभा बुलाकर लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने की बात कही. इसको लेकर उन्होंने यह शर्त रखी कि जो भी व्यक्ति अगर अपना मकान बनाएगा या फिर उसके घर कोई बच्चा पैदा होगा तो वह अपने घर के सामने एक पेड़ जरूर लगाएंगे."-केदारनाथ राय, ग्रामीण
सभी ने लिया है संकपल्पः केदाननाथ ने बताया कि भईया का यह सुझाव को सभी ग्रामीणों ने मानी और सभी ने संकल्प लिया की हर कोई अपने घर के सामने एक पेड़ जरूर लगाएंगे. जो आज भी चार दशक बीतने के बाद भी कायम है. इस परंपरा को कायम रखने के लिए नहीं कोई दबाव डालता है और नहीं कोई इसके खिलाफ है.