बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह हुए BJP उम्मीदवार, बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं प्रशांत

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बाहुबली सुनील पांडे के बेटे की एंट्री हुई है.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

बीजेपी उम्मीदवार.
बीजेपी उम्मीदवार. (ETV Bharat)

पटना : जिसका इंतजार था, वह खत्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तरारी विधानसभा सीट पर विशाल प्रशांत और रामगढ़ विधानसभा सीट पर अशोक कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि विशाल प्रशांत बाहुबली नेता सुनील पांडे के पुत्र हैं.

सुनील पांडे की जगह बेटे को पार्टी ने दिया टिकट : तरारी विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता सुनील पांडे पर पार्टी ने दांव नहीं लगाया है. सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया गया है. कहा जा रहा है कि सुनील पांडे खुद चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बाहुबली छवि होने के चलते भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया और उनके पुत्र के नाम पर सहमति बनी.

अशोक कुमार सिंह और विशाल प्रशांत. (ETV Bharat)

पूर्व विधायक पर BJP ने जताया भरोसा : रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अशोक सिंह 2015 में विधायक रह चुके हैं और पार्टी ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है. अशोक सिंह जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह से दो दो हाथ करेंगे.

NDA से एक उम्मीदवार का नाम बाकी : बता दें कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो रही है. इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को हम पार्टी का उम्मीदवार बनाए हैं. इस तरह एक सीट बेलागंज बची हुई है, जहां से एनडीए के नाम की घोषणा नहीं हुई है. यहां से जेडीयू के उम्मीदवार होंगे.

बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम. (ETV Bharat)

RJD ने नहीं की नामों की घोषणा : आरजेडी ने नाम की घोषणा नहीं की है. वैसे चर्चा जोरों पर है कि बेलागंज से पूर्व विधायक और जहानाबाद के वर्तमान सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के बड़े बेटे डॉ. विश्वनाथ यादव को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी. वहीं रामगढ़ सीट से जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह का लड़ना तय है.

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details