नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 'आप' और भाजपा के बीच सियासी पारा बढ़ता जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए. साथ ही राम कथा का गलत विवरण सुनाने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने उपवास रखने की भी बात कही.
उन्होंने कहा कि यह वहीं केजरीवाल हैं, जिन्होंने 2015 से 2023 के बीच न जाने कितनी बार चुनावी सभाओं में अपनी नानी दादी की कहानी सुनाकर बाबरी ढांचा टूटने पर दुख जताया था और मंदिर निर्माण का विरोध किया था. साथ ही मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने का सुझाव भी दिया गया था. मैं अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देता हूं की वह हम हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बंद करें. उन्होंने आगे कहा, श्री रामायण जी की गलत कथा सुनाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की मर्यादा को भी ठेस पहुंची है.
आज हमने भगवान से कहा है कि दिल्लीवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. एक व्यक्ति जिसने दिल्ली का नेतृत्व किया है ऐसे अधर्मी ने रामायण की गलत व्याख्या की और रामायण का मजाक उड़ाया ये निंदनीय है. उपवास इसलिए है कि मेरे दिल्लीवासी सुखी और शांति से रहें- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
स्वाति मालीवाल ने शेयर किया था वीडियो:गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'श्री राम वन में जब खाना ढूंढने गये तो रावण सोने का हिरण बनकर आया' - ये कौनसी रामायण में लिखा है अरविंद केजरीवाल जी? रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने के हिरण का रूप लिया था. सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं, श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था. आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई.