नई दिल्ली:सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की एक रैली में कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सातों सीटों पर जीतेगी ऐसा दिल्ली की जानता चाहती है. केजरीवाल के इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि अब आप पार्टी पंजाब के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेगी. इस बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने आपेक्षा अनुसार कांग्रेस को धोखा दे ही दिया. केजरीवाल का दिल्ली में सांतों सीट जीतने का दावा मुंगेरीलाल को भी विस्मित कर दे. कल तक जो केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन कर भी एक या दो सीट जीतने की बात करते थे वह अब अकेले जीतने का दावा कर खुद का मजाक उड़वा रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने 2013 से आज तक लगातार कहा है कि अरविंद केजरीवाल एक विश्वसनीय व्यक्ति नहीं है. जिस तरह उन्होंने राजनीतिक साथियों को इस्तमाल कर उनसे किनारा किया है. उसके चलते यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा, एक पुरानी कहावत है - ऐसा कोई सगा नहीं जिसे इसने ठगा नहीं. उन पर चरितार्थ होती है. हमने कहा था कि केजरीवाल कांग्रेस या इंडी के किसी दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे. अंतिम समय पर केजरीवाल ने दिल्ली की सभी सीटें लड़ने एवं जीतने का दावा कर कांग्रेस को तो अकेले लड़ने लायक भी नहीं छोड़ा.