उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीरेंद्र होंगे हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी! पोस्टर कर रहे तस्दीक, हरदा के 'रावत बनाम रावत' बयान ने दिया बल - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Harish Rawat road show in Haridwar हरिद्वार में हरीश रावत के रोड शो में लगे पोस्टर में वीरेंद्र रावत को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही शुभकामनाएं भी दी गई है. हरीश रावत ने भी 'रावत बनात रावत' का बयान देकर वीरेंद्र रावत कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के चर्चाओं पर मुहर लगा दी है.

photo- etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:53 PM IST

वीरेंद्र होंगे हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी!

हरिद्वारःउत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अभी टिकट फाइनल नहीं किया है. लेकिन दिल्ली से लौटे हरीश रावत के चुनावी कार्यक्रम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरीश रावत हाईकमान से बेटे वीरेंद्र रावत के नाम पर मुहर लगवा कर आए हैं. दूसरी तरफ हरीश रावत के रोड में वीरेंद्र रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की अग्रिम शुभकामनाएं देने का पोस्टर भी नजर आया.

एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए हरीश रावत शनिवार को उत्तराखंड आए तो उन्होंने नारसन बॉर्डर से अपना चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए रोड शो निकाला. नारसन बॉर्डर से निकाले गए रोड शो में चल रहे वाहन पर कैंडिडेट फाइनल होने से पहले ही वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की शुभकामनाएं दी गई. रोड शो का हरिद्वार में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत ने कहा कि टिकट को लेकर स्थिति बहुत जल्दी साफ हो जाएगी और रावत के मुकाबले रावत ही मैदान में उतरेगा.

हरिद्वार सीट पर असमंजस बने रहने और भाजपा द्वारा लगातार कटाक्ष करने पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की कुछ गलतफहमियां हैं, जो जल्द दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि इस बार हरिद्वार लोकसभा से भाजपा का रावत हारेगा और कांग्रेस का रावत जीतेगा. उन्होंने धामी सरकार के 2 साल पूरे होने पर बोलते हुए कहा कि इस सरकार के पास कोई भी उपलब्धियां नहीं हैं जो वह जनता के बीच में जाकर बता सके.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की एक अहम भूमिका रहती है. जिस तरह से ईडी का सहारा लेकर लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर जनता को विचार करना चाहिए. अगर लोकतंत्र में विपक्ष नहीं होगा तो लोकतंत्र कमजोर होगा और जनता के हित कमजोर होंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को चुन चुनकर जेल भेजने का कार्य यह सरकार कर रही है.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार सीट पर सस्पेंस! दिल्ली से बेटे के साथ लौटे हरीश रावत, नारसन में किया रोड शो, चुनाव प्रचार को दी धार - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details