लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में बहुजन समाज पार्टी का खाता खुला है. यहां नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू ने जीत दर्ज की है. छठे राउंड में बसपा को 5626, कांग्रेस को 5442 और भाजपा प्रत्याशी को 4606 मत पड़े. वहीं काउंटिंग के बीच पार्टी प्रत्याशियों के एजेंटों में विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.
नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा के संजीव कुमार नीटू ने बाजी मारी है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह उर्फ जग्गी को 184 मतों से शिकस्त दी. भाजपा के देवेंद्र चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. संजीव उर्फ नीटू को 5626 मत कांग्रेस के जगदेव सिंह उर्फ जग्गी को 5442 मत व भाजपा के देवेंद्र चौधरी को 4606 मत प्राप्त हुए. लक्सर में निकाय चुनाव की मतगणना की गति बेहद धीमी रही. प्रातः 8 बजे शुरू हुई मतगणना का क्रम रात्रि 11 बजे तक चलता रहा. प्रथम राउंड में बसपा को 1535 भाजपा को 1351, कांग्रेस को 892 मत प्राप्त हुए.
जबकि दूसरे राउंड में बसपा को 2920 भाजपा को 2109 तथा कांग्रेस को 1804 मत प्राप्त हुए. तीसरे राउंड में कांग्रेस को 2798 भाजपा को 2668, बसपा को 3480 मत हासिल हुए. चौथे राउंड में कांग्रेस को 3951 भाजपा को 3780 तथा बसपा को 4264 मत मिले. पांचवें व छठे राउंड में कांग्रेस को 5442 भाजपा को 4606 तथा बसपा को 5626 मत हासिल हुए. सुबह 8 शुरू हुई मतगणना का दौर देर रात 11बजे तक चलता रहा. संजीव उर्फ नीटू ने मीडिया से रूबरू होते हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया.
उत्तराखंड नगर निकायों की मतगणना अंतिम चरण में है. हरिद्वार के लक्सर नगर पालिका में काउंटिंग के बीच पार्टी प्रत्याशियों के एजेंटों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. आरोप है कि बाहर खड़े भाजपा समर्थक मतगणना कक्ष में घुसने की कोशिश. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस बीच धक्का मुक्की में एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया. हंगामा बढ़ता देख पीठासीन अधिकारी ने काउंटिंग रोक दी है.
दरअसल, लक्सर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने देवेंद्र सिंह, कांग्रेस जगदेव सिंह जग्गी और बीएसपी ने संजीव कुमार नीटू को प्रत्याशी बनाया. सुबह से सीट पर मतगणना शांतिपूर्वक जारी रही. 6 राउंड में होने वाली मतगणना में शाम 8 बजे तक 5 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी थी. जिसमें बीएसपी प्रत्याशी संजीव कुमार नीटू, कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह जग्गी से 49 वोटों की लीड ले रखी थी. लेकिन तभी भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थकों ने हंगामा करते हुए रिकाउंटिंग की मांग कर दी. भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि काउंटिंग में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रिकाउंटिंग नहीं हुई तो चक्का जाम किया जाएगा.
वहीं, हंगामा बढ़ता देख पुलिस को दखल देना पड़ा, जबकि पीठासीन अधिकारी ने आखिरी राउंड के वोटों की गिनती रोक दी थी. पुलिस ने भाजपा समर्थकों को समझाने की कोशिश की. इस बीच कुछ लोगों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई. जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट भी आ गई. उधर भाजपा कार्यकर्ता रिकाउंटिंग की मांग को लेकर तहसील में एकत्रित होने लगे. साथ ही परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे.
ये भी पढ़ेंः लाइवलक्सर में रिकाउंटिंग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ, धक्का-मुक्की में सिपाही घायल
ये भी पढ़ेंः बड़कोट पालिका से भाई ने दर्ज की जीत, मुनि की रेती में बहन जीती, बड़े भाई हैं विधायक