ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका में खिला कमल, बीजेपी ने हासिल की बंपर जीत, वार्डों का ये रह रिजल्ट - MUSSOORIE NAGAR PALIKA RESULT

मसूरी में अध्यक्ष पद पर मीरा सकलानी जीती, उपमा पंवार गुप्ता दूसरे नंबर पर रही

MUSSOORIE NAGAR PALIKA RESULT
मसूरी नगर पालिका में खिला कमल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 10:00 PM IST

मसूरी: नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने 312 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को हराया है. मीरा सकलानी को 6258 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को 5983 वोट पड़े हैं. कांग्रेस की मंजू भंडारी को 2954 वोट पड़े हैं. नैंसी पंवार को 532 और निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पवार को 432 मत मिले हैं. 74 लोगों ने नोटा को चुना है.

एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने बताया मसूरी नगर पालिका का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया है. सभी 13 वार्डों के जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. मसूरी नगर पालिका परिषद की वार्ड नंबर 1 झड़ी पानी से गौरी थपलियाल ने विजय हासिल की है. गौरी थपलियाल को 507 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रेरणा भंडारी को 318, निर्दलीय अंजना असवाल को 314 और भाजपा की मीरा सुरियाल को 95 मत मिले हैं. वार्ड नंबर 2 बर्लाेगंज में निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी भारती ने विजय हासिल की है. शिवानी भारती 465 मत, सरिता कोहली को 439 मत मिले हैं. पूनम को 293 और कांग्रेस प्रत्याशी माधुरी टम्टा को 133 अंजू को 108 देवेश्वरी आर्य को 4, पूनम को 294 मत मिले हैं विजयलक्ष्मी कोहली को 41 मत से संतुष्ट होना पड़ा. वार्ड नंबर 3 कांग्रेस प्रत्याशी बबीता मल्ल ने विजय हासिल की है.

वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी विशाल खरोला ने विजय हासिल की है. वार्ड नंबर 5 की निर्दलीय प्रत्याशी नीतू चौहान ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 6 कांग्रेस की प्रत्याशी रुचिता गुप्ता ने विजय हासिल की. वार्ड नंबर 7 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित भट्ट ने जीत हासिल की. वार्ड नंबर 8 से भाजपा की प्रत्याशी गीता कुमाई विजय हुई. वार्ड नंबर 9 से पवन तलवल ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 10 से सचिन गुहेर की जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 11 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी रणवीर सिंह कंडारी को जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 13 से निवर्तमान सभासद जगबीर कौर ने चौथी बार जीत हासिल की है.

पढे़ं- श्रीनगर को मिली पहली महिला मेयर, आरती भंडारी ने दर्ज की जीत, दिग्गजों को चटाई धूल

मसूरी: नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने 312 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को हराया है. मीरा सकलानी को 6258 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को 5983 वोट पड़े हैं. कांग्रेस की मंजू भंडारी को 2954 वोट पड़े हैं. नैंसी पंवार को 532 और निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पवार को 432 मत मिले हैं. 74 लोगों ने नोटा को चुना है.

एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने बताया मसूरी नगर पालिका का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया है. सभी 13 वार्डों के जीते हुए प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. मसूरी नगर पालिका परिषद की वार्ड नंबर 1 झड़ी पानी से गौरी थपलियाल ने विजय हासिल की है. गौरी थपलियाल को 507 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रेरणा भंडारी को 318, निर्दलीय अंजना असवाल को 314 और भाजपा की मीरा सुरियाल को 95 मत मिले हैं. वार्ड नंबर 2 बर्लाेगंज में निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी भारती ने विजय हासिल की है. शिवानी भारती 465 मत, सरिता कोहली को 439 मत मिले हैं. पूनम को 293 और कांग्रेस प्रत्याशी माधुरी टम्टा को 133 अंजू को 108 देवेश्वरी आर्य को 4, पूनम को 294 मत मिले हैं विजयलक्ष्मी कोहली को 41 मत से संतुष्ट होना पड़ा. वार्ड नंबर 3 कांग्रेस प्रत्याशी बबीता मल्ल ने विजय हासिल की है.

वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी विशाल खरोला ने विजय हासिल की है. वार्ड नंबर 5 की निर्दलीय प्रत्याशी नीतू चौहान ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 6 कांग्रेस की प्रत्याशी रुचिता गुप्ता ने विजय हासिल की. वार्ड नंबर 7 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित भट्ट ने जीत हासिल की. वार्ड नंबर 8 से भाजपा की प्रत्याशी गीता कुमाई विजय हुई. वार्ड नंबर 9 से पवन तलवल ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 10 से सचिन गुहेर की जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 11 से भाजपा समर्पित प्रत्याशी रणवीर सिंह कंडारी को जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 13 से निवर्तमान सभासद जगबीर कौर ने चौथी बार जीत हासिल की है.

पढे़ं- श्रीनगर को मिली पहली महिला मेयर, आरती भंडारी ने दर्ज की जीत, दिग्गजों को चटाई धूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.