कानपुर :जिले में पिकनिक स्पॉट कहे जाने वाले गंगा बैराज में स्टंटबाजी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गंगा बैराज से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल है. स्टंटबाजी का एक वीडियो मंगलवार से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सबसे खास बात यह है कि जिस युवक द्वारा बाइक से स्टंट किया जा रहा है. उसके ठीक पीछे अलग-अलग बाइक से तीन पुलिसकर्मी बाइक से चल रहे हैं, लेकिन स्टंटबाज को इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं है.
पुलिस के सामने किया स्टंट :मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में एक युवक बेखौफ होकर स्टंट करते दिख रहा है. वायरल वीडियो में स्टंटबाज के ठीक पीछे दो अलग-अलग बाइक से पुलिसकर्मी भी जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी तो खुद ही बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान देते हुए पुलिस ने युवक का 5000 रुपये का चालान किया है. हालांकि बिना हेलमेट के चल रहे दारोगा का चालान नहीं किया गया है. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक का 5000 रुपये का चालान किया गया है. अब स्टंटबाजो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग भी की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से स्टंटबाजों पर भी अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.