ETV Bharat / state

3 महीने पहले किए गए लाइन हाजिर, फिर भी सैलानियों को घुमा रहे थे ताज, तीन सिपाही निलंबित - THREE POLICEMEN SUSPENDED

पर्यटन थाना में तैनात सिपाहियों को नवंबर 2024 में ही लाइन हाजिर किया गया था.

Etv Bharat
लाइन हाजिर सिपारियों ने विदेशी सैलानियों को घुमाया ताज (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 11:22 AM IST

आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पर्यटन थाना से 3 महीने पहले लाइन हाजिर किए गए तीन सिपाही अभी भी ताजमहल के आसपास सक्रिय थे. तीनों सिपाही मंगलवार को वर्दी में ताजमहल पहुंचे. उन्होंने नियम ताक पर रखकर 60 विदेशी मेहमानों को वर्दी में ताजमहल घुमाया. इस दौरान पर्यटन थाना के दो सिपाही भी साथ रहे.

जब मामला खुला तो पर्यटन थाना पुलिस की कमीशनखोरी के खेल को लेकर चर्चा होने लगी. इसपर डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने एसीपी ताज सुरक्षा से जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी. जिसके आधार पर तीनों आरक्षियों को बुधवार रात निलंबित कर दिया. इसके साथ ही पर्यटन थाना के दोनों सिपाहियों की जांच कराई जा रही है.

बता दें कि पर्यटन थाना में तैनात सिपाही दीपक, हिमांशु और वेदांत को नवंबर 2024 में लाइन हाजिर किया गया था. तीनों के विरुद्ध गोपनीय शिकायतें मिली थीं. जिस पर कार्रवाई की गई थी. मगर, मंगलवार सुबह 60 विदेशी पर्यटकों का दल आगरा आया, तो तीनों वर्दी में विदेशी पर्यटकों को ताजमहल घुमाने ले गए. साथ में पर्यटन थाना के दो सिपाही गए. इस बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने सिपाहियों के बिना अनुमति ताजमहल जाने की जानकारी दी.

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सिपाही दीपक, हिमांशु और वेदांत को निलंबित कर दिया है. तीनों के खिलाफ जांच के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या; भीड़ ने आरोपी का घर घेरा, PAC समेत कई थानों की फोर्स पहुंची

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर कुलदीप यादव के कोच के बेटे के साथ मारपीट, गाली-गलौज का विरोध करने पर हमला

आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पर्यटन थाना से 3 महीने पहले लाइन हाजिर किए गए तीन सिपाही अभी भी ताजमहल के आसपास सक्रिय थे. तीनों सिपाही मंगलवार को वर्दी में ताजमहल पहुंचे. उन्होंने नियम ताक पर रखकर 60 विदेशी मेहमानों को वर्दी में ताजमहल घुमाया. इस दौरान पर्यटन थाना के दो सिपाही भी साथ रहे.

जब मामला खुला तो पर्यटन थाना पुलिस की कमीशनखोरी के खेल को लेकर चर्चा होने लगी. इसपर डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने एसीपी ताज सुरक्षा से जांच कर प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी. जिसके आधार पर तीनों आरक्षियों को बुधवार रात निलंबित कर दिया. इसके साथ ही पर्यटन थाना के दोनों सिपाहियों की जांच कराई जा रही है.

बता दें कि पर्यटन थाना में तैनात सिपाही दीपक, हिमांशु और वेदांत को नवंबर 2024 में लाइन हाजिर किया गया था. तीनों के विरुद्ध गोपनीय शिकायतें मिली थीं. जिस पर कार्रवाई की गई थी. मगर, मंगलवार सुबह 60 विदेशी पर्यटकों का दल आगरा आया, तो तीनों वर्दी में विदेशी पर्यटकों को ताजमहल घुमाने ले गए. साथ में पर्यटन थाना के दो सिपाही गए. इस बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने सिपाहियों के बिना अनुमति ताजमहल जाने की जानकारी दी.

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सिपाही दीपक, हिमांशु और वेदांत को निलंबित कर दिया है. तीनों के खिलाफ जांच के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या; भीड़ ने आरोपी का घर घेरा, PAC समेत कई थानों की फोर्स पहुंची

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर कुलदीप यादव के कोच के बेटे के साथ मारपीट, गाली-गलौज का विरोध करने पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.