ETV Bharat / state

उन्नाव में गेहूं के खेत के पास मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, हत्या-आत्महत्या के सवालों में उलझी पुलिस - UNNAO LOVER GIRLFRIEND DEATH

दो दिन से लापता थे युवक और युवती, पुलिस कर रही थी तलाश.

उन्नाव में प्रेमी-प्रेमिका की मौत.
उन्नाव में प्रेमी-प्रेमिका की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 11:37 AM IST

उन्नाव : बांगरमऊ इलाके के एक गांव में गुरुवार की सुबह गेहूं के खेत के पास प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बांगरमऊ के खारीपुरवा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने 18 फरवरी को तहरीर दी थी कि उनकी बेटी शोभना (18) को गांव का घनश्याम (21) बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. दोनों की तलाश की जा रही थी. इसके बावजूद दोनों का सुराग नहीं लग पा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार युवक-युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इस बीच गुरुवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम हसनपुर में गेहूं के खेत के पास युवक-युवती की लाश पड़ी है. थाना बांगरमऊ की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. गांव के लोगों ने बताया कि घर वाले युवक-युवती के अफेयर के विरोध में थे. परिजनों ने दोनों पर बंदिशें लगा रखी थीं.

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रेमी-प्रेमिका 2 दिन से लापता थे. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ इसे आत्महत्या बता रहे हैं जबकि कुछ ऑनर किलिंग का संदेह जता रहे हैं. पुलिस को दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया सुबह 7 बजे सूचना मिली थी. पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. मामले में मुकदमा लिखा गया था. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में प्रेमी-प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश, परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

उन्नाव : बांगरमऊ इलाके के एक गांव में गुरुवार की सुबह गेहूं के खेत के पास प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बांगरमऊ के खारीपुरवा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने 18 फरवरी को तहरीर दी थी कि उनकी बेटी शोभना (18) को गांव का घनश्याम (21) बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. दोनों की तलाश की जा रही थी. इसके बावजूद दोनों का सुराग नहीं लग पा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार युवक-युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इस बीच गुरुवार की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम हसनपुर में गेहूं के खेत के पास युवक-युवती की लाश पड़ी है. थाना बांगरमऊ की पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. गांव के लोगों ने बताया कि घर वाले युवक-युवती के अफेयर के विरोध में थे. परिजनों ने दोनों पर बंदिशें लगा रखी थीं.

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रेमी-प्रेमिका 2 दिन से लापता थे. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ इसे आत्महत्या बता रहे हैं जबकि कुछ ऑनर किलिंग का संदेह जता रहे हैं. पुलिस को दोनों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया सुबह 7 बजे सूचना मिली थी. पुलिस ने जांच-पड़ताल की है. मामले में मुकदमा लिखा गया था. पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में प्रेमी-प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश, परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.