बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री लेसी सिंह को Z श्रेणी, सांसद विवेक ठाकुर और देवेश चंद्र ठाकुर को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली - Leshi Singh Z Security - LESHI SINGH Z SECURITY

VIP Security In Bihar : बिहार की मंत्री लेसी सिंह की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही प्रदेश के दो सांसदों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

लेसी सिंह, देवेश चंद्र ठाकुर और विवेक ठाकुर
लेसी सिंह, देवेश चंद्र ठाकुर और विवेक ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 3:19 PM IST

पटना : बिहार राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में वीआईपी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. वहीं हाल ही में लोकसभा का चुनाव जीतने वाले देवेश चंद्र ठाकुर और विवेक ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बिहार सरकार के विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम की ओर से इससे संबंधित पत्र बिहार के डीजीपी और एडीजी की विशेष शाखा को भेजा गया है.

इन माननीयों की बढ़ाई गई सुरक्षा : दरअसल, वीआईपी सुरक्षा को लेकर 16 अगस्त को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक की गई. इस बैठक में वीआईपी सुरक्षा को लेकर जो अनुशंसा की गई है. उसके अनुसार जदयू कोटे के मंत्री लेसी सिंह, जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और बीजेपी के सांसद विवेक ठाकुर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. मंत्री लेसी सिंह को जेड श्रेणी की तो विवेक ठाकुर और देवेश चंद ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

सरकार द्वारा निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

बिहार में कई नेताओं को मिली हुई है VIP सुरक्षा :बिहार के केंद्रीय मंत्रियों को वीआईपी सुरक्षा मिली हुई है. इसके अलावा भाजपा-जदयू और अन्य दलों के डेढ़ दर्जन से अधिक नेताओं को वीआईपी सुरक्षा दी गई है. बिहार में जिन्हें पहले से वीआईपी सुरक्षा मिली हुई है, उसमें शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेता शामिल हैं.

अधिसूचना की गई जारी :बता दें कि, जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 जवान रहते हैं, जिसमें 4 से 6 कमांडो होते हैं. वही वाई श्रेणी की सुरक्षा में आठ जवान और 1 से 2 कमांडो तैनात रहते हैं. बिहार राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों के बाद सुरक्षा बढ़ाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को Z कैटेगरी सुरक्षा, दो माह पहले ही मिली थी Y सुरक्षा

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम समेत 10 नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details