झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर की गई खास व्यवस्था, तैयार किया गया वीआईपी कारकेड - HEMANT SOREN OATH

झारखंड में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Hemant Soren Oath
वीआईपी कारकेड के लिए मंगवाए गए वाहन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 2:51 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए और आने वाले वीआईपी गेस्ट के लिए विशेष तैयारी की गई है. सभी वीआईपी गेस्ट के लिए स्पेशल कारकेड तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से वीआईपी अतिथियों को सुरक्षित समारोह स्थल तक लाया जाएगा.

प्रोटोकॉल के तहत मिलेंगी सुविधाएं

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आनेवाले अति विशिष्ट अतिथियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सारी सुविधाएं समय पर मिले इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आनेवाले राजकीय अतिथियों की आगवानी, उनके ठहरने, समारोह स्थल तक जाने से लेकर उनकी विदाई तक की फूल फ्रूप तैयारी की गई है.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले वीआईपी के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची पुलिस लाइन में 500 से ज्यादा वाहनों को वीआईपी गेस्ट के लिए तैयार रखा गया है. सभी चिह्नित राजकीय अतिथि विशेष सुरक्षा में रहेंगे और रांची आने और यहां से लौटने तक उनकी सुविधा का ध्यान रखने की पूरी तैयारी की गई है. वहीं दक्षिण भारत से आनेवाले अतिथियों को भाषाई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अंग्रेजी बोलने-समझने वाले अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है.

जवानों को किया गया है ब्रीफ

वीआईपी मूवमेंट को लेकर पुलिस के जवानों को सीनियर अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ भी किया गया है. जहां अतिथियों को ठहराया जाएगा वहां से लेकर समारोह स्थल और विदाई स्थल तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. समारोह के पूर्व अतिथियों के आवसन स्थल से लेकर समारोह स्थल तक पुलिस ड्राई रन कर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएगी.

कारकेड में कार्डियक एंबुलेंस भी शामिल

अति विशिष्ट अतिथियों के कारकेड में कार्डियक एंबुलेंस भी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने, समारोह स्थल पर कंट्रोल रूम बनाने, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रखने, पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. समारोह के पहले और बाद में समारोह स्थल तक आने-जाने में किसी को परेशानी नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है.

कौन-कौन आने वाले हैं

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में जिन अति विशिष्ट अतिथियों के आने की सूचना मिली है उसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, तेलंगाना के सीएम और मेघालय के सीएम शामिल हैं.

वहीं गेस्ट लिस्ट में मनीष सिसोदिया, तेजस्वी यादव, डीके शिवाकुमार, उदय स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, उद्धव ठाकरे, कपिल सिब्बल, दीपांकर भट्टाचार्य, नवीन पटनायक के नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन चौथी बार थामेंगे झारखंड की बागडोर! जानें, कैसी चल रही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

मोरहाबादी मैदान एक बार फिर बनेगा हेमंत की ताजपोशी का गवाह, तैयारियां जोरों पर

हेमंत कैबिनेट का फॉमूला तय करने के लिए होगी बैठक, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई बड़े नेताः केशव महतो कमलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details