गुरुग्राम:जिले में दलित समाज की बारात पर पथराव का मामला सामने आया है. पीड़ित समाज ने मामले की शिकायत थाने में की है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. विवाद के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये घटना गुरुग्राम जिले के सोहना सदर थाना क्षेत्र की है. यहां निमोठ पुलिस चौकी के गांव टेठंड बादशाहपुर में बीती रात एक दलित समाज की बारात में आए बारातियों और स्वर्ण समाज के लोगों के बीच मारपीट हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और ईंट पत्थर चलाए. इस दौरान कई महिला सहित दर्जन भर लोगों को चोटें आई है.
पीड़ित का आरोप:इस मामले में पीड़ित मांगे राम ने कहा, "मेवात के गांव सुध से बारात टेठंड बादशाहपुर गांव में आई थी. बारात बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाच रही थी. सभी बाराती अपनी ही धुन में थे. इसी दौरान अचानक सवर्ण समाज के कुछ लोग आए. उन्होंने बारातियों पर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें लगी है. साथ ही दो गाड़िया भी क्षतिग्रस्त हुई है."
डीजे को लेकर शुरू हुआ विवाद: वहीं, गांव के चौकीदार ने भी सवर्ण समाज पर मारपीट और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है. गांव के सरपंच का कहना है कि गांव में लड़की की शादी थी. डीजे को लेकर विवाद हुआ. सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि डीजे बंद करो. इस पर विवाद हुआ. पुलिस की मौजूदगी में लड़की की विदाई की गई.