लातेहारः जिले में आदर्श आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है. लातेहार के जोगनाटांड़ के पास बैनर और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के पोस्टर लगे हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर-बैनर और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने वाले पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं जबकि आदर्श आचार संहिता के गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थान, बिजली के पोल,पेड़-पौधे, सरकारी भवन आदि स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर-बैनर लगाने पर प्रतिबंध है.
लातेहार-डाल्टनगंज रोड के किनारे लगे हैं बैनर-पोस्टर
जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग के किनारे राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने वाले पोस्टर के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के शुभकामना संबंधित पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं.
शहरी क्षेत्र में चलाया गया था अभियान
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे के अंदर लातेहार शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा अभियान चला कर सभी प्रकार के पोस्टर-बैनर को हटाया गया था. इधर, सभी बीडीओ के द्वारा भी संबंधित पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने पंचायत में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर को हटा दें.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा है आचार संहिता का पालन
शहरी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन हो रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सेवकों की उदासीनता के कारण अब तक बैनर-पोस्टर नहीं हटाए गए हैं. जिसका परिणाम है कि आदर्श आचार संहिता लागू हुए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं.