झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में हो रहा है आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर अभी भी लगे हैं पोस्टर-बैनर - Lok Sabha Election 2024

violation of model code of conduct in Latehar. लातेहार के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है. कई इलाकों में अभी भी राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर लगे हैं, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है.

Posters And Banners In Latehar
Violation Of Model Code Of Conduct in Latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 2:11 PM IST

लातेहार में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट.

लातेहारः जिले में आदर्श आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है. लातेहार के जोगनाटांड़ के पास बैनर और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों के पोस्टर लगे हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर-बैनर और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने वाले पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं जबकि आदर्श आचार संहिता के गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थान, बिजली के पोल,पेड़-पौधे, सरकारी भवन आदि स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर-बैनर लगाने पर प्रतिबंध है.

लातेहार-डाल्टनगंज रोड के किनारे लगे हैं बैनर-पोस्टर

जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग के किनारे राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने वाले पोस्टर के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के शुभकामना संबंधित पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं.

शहरी क्षेत्र में चलाया गया था अभियान

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे के अंदर लातेहार शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा अभियान चला कर सभी प्रकार के पोस्टर-बैनर को हटाया गया था. इधर, सभी बीडीओ के द्वारा भी संबंधित पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने पंचायत में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर को हटा दें.

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा है आचार संहिता का पालन

शहरी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन हो रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सेवकों की उदासीनता के कारण अब तक बैनर-पोस्टर नहीं हटाए गए हैं. जिसका परिणाम है कि आदर्श आचार संहिता लागू हुए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई- एसडीएम

इधर, इस संबंध में लातेहार एसडीएम कौशल कुमार ने कहा कि यदि इस प्रकार का कोई मामला है तो दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आदर्श आचार संहिता का पालन करना आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. जरूरत इस बात की है कि सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन बनाए गए हैं उसका पालन किया जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न हो सके.

ये भी पढ़ें-

लातेहार के ग्रामीण इलाकों में खत्म हुआ भय का माहौल, मतदाताओं का उत्साह देख दंग रह गईं डीसी - Lok Sabha Election 2024

लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं सोहदाग के ग्रामीण, 5 किमी पैदल चलकर डालने जाते हैं वोट

लातेहार जिले में इस बार 22 हजार से अधिक नए मतदाता करेंगे मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details