राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव: ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध-दीया कुमारी - विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन

जयपुर के जय महल पैलेस होटल में 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव का आयोजन किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

vintage classic car exhibition and drive
विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 11:15 PM IST

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विरासत संरक्षण पर दिया जोर

जयपुर.जय महल पैलेस होटल में राजपूताना आटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से चल रही 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को हुआ. एग्जीबिशन में हेरिटेज और क्लासिक कारों की रंग-बिरंगे मॉडल लोगों ने देखा. रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश की ऐतिहासिक विरासतों का संरक्षण करने और उन्हें सहेजने, संवारने के लिए प्रतिबद्ध है. सुन्दर विंटेज कार महत्वपूर्ण हैं, विरासत धरोहर है, जिसका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है.

उप मुख्यमंत्री ​दीया कुमारी ने कहा कि दिया कुमारी ने कहा कि ये अच्छी बात है कि हम सभी इस विरासत को सहेजने में अपना योगदान दे रहें हैं. हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जयपुर में एक विंटेज कार हेरिटेज को बचाने के लिए एक विंटेज कार गैलरी या म्यूजियम का विकास करें. जिसमें साल भर कुछ न कुछ इस शानदार विरासत को बचाने की गतिविधियां संचालित होती रहें.

पढ़ें:विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन शनिवार से, देशभर से 120 कारें होंगी शामिल

​दीया कुमारी ने कहा कि आज आप सभी ने 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव कार जैसे शानदार इवेंट को देखा और इसमें सहभागिता की. मुझे खुशी है कि इस इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और वड़ोदरा जैसे शहरों सहित देशभर से विटेंज कार लवर्स आए हैं. एग्जिबीशन में विंटेज कार्स को देखने की होड़ सी रही. बड़ी संख्या में हर उम्र के कार लवर्स युवा, युवती बच्चें और बुजुर्ग भी विन्टेज कार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. विंटेज कार चलाने वाले महिला क्रू को विमन पॉवर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

पढ़ें:जयपुर की सड़कों पर निकला विंटेज कारों का कारवां, आजादी के समय की रहीं हैं गवाह

गौरतलब है कि वर्ष 1996 में विंटेज कर एग्जीबिशन की शुरुआत हुई थी. पहली बार आयोजन में केवल 10 विंटेज कर शामिल थीं. इस साल यह आंकड़ा 125 के पार पहुंच गया है. इस तरह के कार्यक्रम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन में 1968 में स्पेन से पूर्व राजमाता स्वर्गीय गायत्री देवी की ओर से इंपोर्ट की गई मर्सिडीज कार भी देखने को मिली. इस सफेद रंग की गाड़ी को गायत्री देवी खुद ड्राइव किया करती थीं.

Last Updated : Feb 25, 2024, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details