झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने निकाली पदयात्रा, पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे - Protest March In Jamshedpur - PROTEST MARCH IN JAMSHEDPUR

Protest for water in Jamshedpur जमशेदपुर में जलापूर्ति योजना का काम पूरा करने और घर-घर पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग को लेकर लोगों ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान लोगों ने वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी.

Protest March In Jamshedpur
जमशेदपुर में पदयात्रा में शामिल ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 3:10 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर शहर से सटे ग्रामीण इलाके के बागबेड़ा क्षेत्र में घर-घर में सप्लाई पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम विकास संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को पदयात्रा निकाली. जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों के साथ इलाके के कई पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पाइप लाइन से सप्लाई पानी की योजना अब तक पूरा नहीं की गई है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले घर-घर सप्लाई पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो वोट का बहिष्कार करेंगे.

जमशेदपुर में पदयात्रा में शामिल ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वॉयरलैस मैदान से पदयात्रा गांधीनगर शाखा मैदान तक गई

पदयात्रा में बागबेड़ा और आसपास की पंचायतों के ग्रामीण शामिल थे. पदयात्रा निकालने से पूर्व बागबेड़ा स्थित वॉयरलैस मैदान में ग्रामीणों का जुटान हुआ और फिर सभी ने मिलकर पदयात्रा निकाली. पदयात्रा वॉयरलैस मैदान से शुरू होकर विभिन्न इलाके से होते हुए गांधीनगर शाखा मैदान पहुंची.गांधीनगर शाखा मैदान पहुंचकर पदयात्रा सभा में तब्दील हो गई.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया था योजना का शिलान्यास

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बागबेड़ा गोविंदपुर ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था. योजना को 2018 तक धरातल पर उतरना था, लेकिन सरकार बदलते गई पर अब तक योजना पूरी नहीं हुई है. इस कारण इलाके के लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है.

नौ वर्षों में भी जलापूर्ति योजना का काम पूरा नहीं

इस संबंध में बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने बताया कि पिछले नौ वर्षों से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम कछुए की चाल से किया जा रहा है. 237 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद अब तक योजना अधूरी है. दर्जनों बार जलापूर्ति शुरू करने का डेडलाइन तय किया गया, लेकिन समय सीमा फेल होती रही है.वहीं मामले में विभाग के मंत्री अब तक सिर्फ आश्वासन देते रहे हैं.

विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की दी चेतावनी

पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा की पेयजल स्वच्छता विभाग विधानसभा चुनाव के पहले बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को पूरी कर पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू करें, वरना बागबेड़ा, कीताडीह, घाधीडीह और करनडीह के लगभग डेढ़ लाख लोग एकजुट होकर वोट का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी इस जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए सैकड़ों बार आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने जल संसाधन सचिव से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

जमशेदपुर में पानी की भीषण समस्या, विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों ने मांगी जुस्को से मदद

Jamshedpur News: विधायक सरयू राय की पहल पर जुस्को ने पानी की सप्लाई शुरू कराई, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में जल संकट हुआ दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details