दौसा. जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग के अधिकारियों को रौब दिखाना महंगा पड़ गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी की घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान स्थानीय पापड़दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया, लेकिन इस मामले को लेकर जब आबकारी अधिकारी राजकार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराने पापड़दा थाने पहुंचे, तो इसकी सूचना पुलिस ने ही ग्रामीणों को दे दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर जमा हो गए. ऐसे में काफी समझाइश के बाद आबकारी विभाग और ग्रामीणों ने सुलह हुई. मामला जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा गांव का है. बता दें कि शनिवार देर शाम को आबकारी अधिकारी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आलुदा पहुंचे थे.
ढकेल लगाने वाले को पकड़कर गाड़ी में डाला :इस दौरान पीड़ित रोशन लाल बिलोनिया ने बताया कि मैं कस्बे में अंडे की धकेल लगाता हूं. शनिवार देर शाम को अंडे की धकेल पर ही बैठा था. तभी सरकारी गाड़ी से आए आबकारी अधिकारी द्वारा मेरे ऊपर अवैध शराब का धंधा करने का आरोप लगाते हुए धमकाकर सरकारी गाड़ी में बैठा दिया था. इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पीड़ित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, और आबकारी अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया. वहीं जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही आबकारी अधिकारियों की ओर से गाड़ी में बैठाए गए युवक को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया.