ETV Bharat / state

टोंक में शादी के 21 साल बाद दिया तीन तलाक, थाने में मामला दर्ज - Triple Talaq case in Tonk - TRIPLE TALAQ CASE IN TONK

टोंक शहर में मुस्लिम समाज की एक महिला को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकालने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है. महिला को उसके पति ने शादी के 21 साल बाद तलाक दिया. पुलिस ने तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Triple Talaq case in Tonk
टोंक में आया तीन तलाक का मामला: शादी के 21 साल बाद दिया तलाक (Photo ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 10:22 PM IST

टोंक: शहर में एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने अपनी पत्नी को शादी के 21 साल बाद तलाक दिया. पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट व प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि कोतवाली थाने में पीड़ित मुस्लिम महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने तथा तीन तलाक का परिवाद दिया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. महिला का मेडिकल करवाया गया है. टोंक गुलजार बाग क्षेत्र निवासी मुस्लिम महिला ने अपने पति केसर मियां उर्फ फुरकान खान पुत्र सादिक खान (50) के खिलाफ कोतवाली थाने में मुस्लिम महिला(विवाह अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार 10 जून 2003 को केसर मियां उर्फ फुरकान के साथ हुई थी.

पढें: जोधपुर में फिर आया तीन तलाक का मामला, पत्नी पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

विवाह के बाद से ही उसका पति व अन्य ससुराल पक्ष के लोग उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करते आए हैं. इस कारण वह मानसिक व शारीरिक रूप से अवसाद में थी. पीड़िता का आरोप है कि 16 सितम्बर 2024 की रात को उसके पति केसर मियां ने छोटी सी बात को लेकर उससे मारपीट की तथा तीन बार तलाक-तलाक तलाक बोल दिया. साथ ही जबरन घर से निकाल दिया.

टोंक: शहर में एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने अपनी पत्नी को शादी के 21 साल बाद तलाक दिया. पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट व प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि कोतवाली थाने में पीड़ित मुस्लिम महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने तथा तीन तलाक का परिवाद दिया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. महिला का मेडिकल करवाया गया है. टोंक गुलजार बाग क्षेत्र निवासी मुस्लिम महिला ने अपने पति केसर मियां उर्फ फुरकान खान पुत्र सादिक खान (50) के खिलाफ कोतवाली थाने में मुस्लिम महिला(विवाह अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार 10 जून 2003 को केसर मियां उर्फ फुरकान के साथ हुई थी.

पढें: जोधपुर में फिर आया तीन तलाक का मामला, पत्नी पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

विवाह के बाद से ही उसका पति व अन्य ससुराल पक्ष के लोग उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान करते आए हैं. इस कारण वह मानसिक व शारीरिक रूप से अवसाद में थी. पीड़िता का आरोप है कि 16 सितम्बर 2024 की रात को उसके पति केसर मियां ने छोटी सी बात को लेकर उससे मारपीट की तथा तीन बार तलाक-तलाक तलाक बोल दिया. साथ ही जबरन घर से निकाल दिया.

Last Updated : Sep 19, 2024, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.