ETV Bharat / state

दूसरे राउंड में जनरल कैंडिडेट को 5,807 रैंक पर मिला एम्स, जनरल कैटेगरी को 22,995 पर एमबीबीएस सीट - NEET UG 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी हो गया है. जनरल कैटेगरी में दूसरे राउंड में क्लोजिंग रैंक 22,995 नीट यूजी की ऑल इंडिया रैंक रही है, जबकि एम्स में प्रवेश 5807 रैंक पर भी मिला.

जनरल कैंडिडेट को 5,807 रैंक पर मिला एम्स
जनरल कैंडिडेट को 5,807 रैंक पर मिला एम्स (ETV Bharat GFX)

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी किया गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने जारी किए गए परिणामों के अनुसार जनरल कैटेगरी में दूसरे राउंड में क्लोजिंग रैंक नीट यूजी की ऑल इंडिया 22,995 रही है.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि क्लोजिंग रैंक वाले कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (nimsr) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है, जबकि एम्स में प्रवेश 5,807 रैंक पर भी मिला है. इसमें तमिलनाडु का मदुरई एम्स मिला. एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के तृतीय राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 3 से 8 अक्टूबर तक चलेगा. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक में जनरल की 22995, ईडब्ल्यूएस की 26720, ओबीसी की 23358, एससी की 125103 और एसटी की 155826 है.

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: राजस्थान की MBBS एडमिशन काउंसलिंग में दूसरे राउंड का शेड्यूल बदला, 24 तक चॉइस फिलिंग, 27 को सीट एलॉटमेंट - NEET UG 2024

कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 22,995
ईडब्ल्यूएस 26,720
ओबीसी 23,358
एससी 1,25,103
एसटी1,55,826

एम्स में यह रही है कैटेगरी के अनुसार दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 5,807
ईडब्ल्यूएस 9,200
ओबीसी 7,280
एससी40,973
एसटी72,945

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: राजस्थान की MBBS एडमिशन काउंसलिंग में दूसरे राउंड का शेड्यूल बदला, 24 तक चॉइस फिलिंग, 27 को सीट एलॉटमेंट - NEET UG 2024

बीडीएस में 15 फीसदी की ऑल इंडिया कोटे में दूसरे राउंड में यह रही क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरीNEET UG RANK
जनरल 45,415
ईडब्ल्यूएस59,859
ओबीसी50,559
एससी1,80,193
एसटी 2,50,035

बीएससी नर्सिंग कोर्सेज कि दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 1,11,379
ईडब्ल्यूएस 1,40,795
ओबीसी 1,19,757
एससी 2,53,897
एसटी 3,41,594

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी किया गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने जारी किए गए परिणामों के अनुसार जनरल कैटेगरी में दूसरे राउंड में क्लोजिंग रैंक नीट यूजी की ऑल इंडिया 22,995 रही है.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि क्लोजिंग रैंक वाले कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (nimsr) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है, जबकि एम्स में प्रवेश 5,807 रैंक पर भी मिला है. इसमें तमिलनाडु का मदुरई एम्स मिला. एमसीसी यूजी काउंसलिंग 2024 के तृतीय राउंड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 3 से 8 अक्टूबर तक चलेगा. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक में जनरल की 22995, ईडब्ल्यूएस की 26720, ओबीसी की 23358, एससी की 125103 और एसटी की 155826 है.

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: राजस्थान की MBBS एडमिशन काउंसलिंग में दूसरे राउंड का शेड्यूल बदला, 24 तक चॉइस फिलिंग, 27 को सीट एलॉटमेंट - NEET UG 2024

कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा काउंसलिंग में दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 22,995
ईडब्ल्यूएस 26,720
ओबीसी 23,358
एससी 1,25,103
एसटी1,55,826

एम्स में यह रही है कैटेगरी के अनुसार दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 5,807
ईडब्ल्यूएस 9,200
ओबीसी 7,280
एससी40,973
एसटी72,945

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: राजस्थान की MBBS एडमिशन काउंसलिंग में दूसरे राउंड का शेड्यूल बदला, 24 तक चॉइस फिलिंग, 27 को सीट एलॉटमेंट - NEET UG 2024

बीडीएस में 15 फीसदी की ऑल इंडिया कोटे में दूसरे राउंड में यह रही क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरीNEET UG RANK
जनरल 45,415
ईडब्ल्यूएस59,859
ओबीसी50,559
एससी1,80,193
एसटी 2,50,035

बीएससी नर्सिंग कोर्सेज कि दूसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक

कैटेगिरी NEET UG RANK
जनरल 1,11,379
ईडब्ल्यूएस 1,40,795
ओबीसी 1,19,757
एससी 2,53,897
एसटी 3,41,594
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.