बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर बाहर आई एक हिरण को ग्रामीणों ने बचा लिया. बताया जा रहा कि कुछ कुत्ते हिरण के पीछे पड़ गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
हिरण भटककर गांव पहुंचा:मिली जानकारी के अनुसार, गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में निकलना बदस्तूर जारी है. कभी भालू तो काफी विभिन्न प्रकार के सांप गली मोहल्लों में पहुंच जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर थाना अंतर्गत भेड़ारी गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक हिरण पहुंच गया, जिसे कुत्तों के झुंड ने घेर लिया.
112 को फोन कर दी सूचना:वहीं, ग्रामीणों ने सुझबुझ दिखाते हुए हिरण को कुत्तों के झुंड से बचा लिया और फिर 112 को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने उक्त हिरण को अपने कब्जे में ले लिया और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने हिरण का मेडिकल जांच कर उसे वापस जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.