जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. राजनीतिक दल अधिकृत प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. सांसद कमलेश जांगड़े भी प्रचार में अकलतरा क्षेत्र के खोंड़ गांव पहुंचीं और जिला पंचायत के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
ग्रामीणों ने की पीएम आवास की मांग: अकलतरा के बम्हनी जिला पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशी सत्यवती आनंद मिरी के प्रचार के लिए सांसद कमलेश जांगड़े खोंड़ गांव पहुंची. यहां महिलाओं ने सांसद का स्वागत किया. ग्राम देवी देवताओं की पूजा के बाद सांसद ने सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजना को गिनाया और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जिला पंचायत में जीताने से क्षेत्र का विकास होने का भरोसा दिलाया. सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. निवर्तमान सरपंच नोहर राम बरेठ ने बताया कि अबतक गांव में एक भी पीएम आवास नहीं है.