दुमकाःजिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के चोरडीहा के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. यहां पर एक जून को मतदान होना है. ग्रामीणों का कहना है कि 16 नंबर रेल फाटक पार कर प्रतिदिन इलाके के दर्जनों गांव के ग्रामीण आवाजाही करते हैं. रेल फाटक बंद हो जाने से काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने कहा कि या तो रेल फाटक पर आरओबी का निर्माण किया जाए या पूर्व की भांति रेलवे का 16 नंबर फाटक को खुला रखा जाए.
ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने और बच्चों को स्कूल जाने में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने कहा कि रेल फाटक बंद रहने के कारण ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने, बच्चों को विद्यालय जाने और हाट-बाजार जाने में काफी परेशानी हो रही है. फाटक बंद होने पर लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने कहा कि हम रेलवे और स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि 16 नंबर फाटक को हमेशा के लिए खुला रखा जाए या ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए.
ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार संबंधित की नारेबाजी
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और वोट बहिष्कार संबंधित नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के दुमका-जसीडीह रेल लाइन में गेट नंबर 16 रेलवे फाटक बंद होने के कारण चोरडीहा, तिलबरिया, सोगरा सहित आसपास के कई गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण कराने की मांग