ETV Bharat / state

50 बेड वाले अस्पतालों को ही दी जाएगी आयुष्मान कार्ड की मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का ऐलान - MINISTER IRFAN ANSARI

झारखंड में अब सिर्फ 50 बेड वाले अस्पतालों को ही आयुष्मान कार्ड की मान्यता दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसकी घोषणा की है.

Ayushman Card in Jharkhand
मंत्री इरफान अंसारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2025, 2:03 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 2:10 PM IST

जामताड़ा: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य में सिर्फ 50 बेड वाले अस्पतालों को ही आयुष्मान कार्ड की मान्यता दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड के लिए 50 बेड वाले अस्पताल में आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य होगा. जो लोग इसकी शर्तें पूरी नहीं करेंगे, उन्हें आयुष्मान कार्ड की मान्यता नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बाबूलाल मरांडी और भाजपा प्रत्याशी के बारे में बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 18 सालों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिसे अब वे ठीक कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसरी का बयान (Etv Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा सरकार पर आयुष्मान कार्ड में लूट और बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि दो कमरों में चलने वाले अस्पताल को आयुष्मान कार्ड दे दिया गया है, जो अब नहीं चलेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में बेहतर हुई स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से मरीजों का विश्वास बढ़ रहा है. मरीजों को बिना किसी डर के इलाज मिल रहा है. अब किसी भी अस्पताल में अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है तो शव तुरंत परिजनों को सौंप दिया जाता है.

जामताड़ा: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य में सिर्फ 50 बेड वाले अस्पतालों को ही आयुष्मान कार्ड की मान्यता दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड के लिए 50 बेड वाले अस्पताल में आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य होगा. जो लोग इसकी शर्तें पूरी नहीं करेंगे, उन्हें आयुष्मान कार्ड की मान्यता नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बाबूलाल मरांडी और भाजपा प्रत्याशी के बारे में बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 18 सालों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिसे अब वे ठीक कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसरी का बयान (Etv Bharat)

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा सरकार पर आयुष्मान कार्ड में लूट और बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि दो कमरों में चलने वाले अस्पताल को आयुष्मान कार्ड दे दिया गया है, जो अब नहीं चलेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में बेहतर हुई स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से मरीजों का विश्वास बढ़ रहा है. मरीजों को बिना किसी डर के इलाज मिल रहा है. अब किसी भी अस्पताल में अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है तो शव तुरंत परिजनों को सौंप दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड को चाहिए 1 एम्स और 05 मेडिकल कॉलेज, मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी मांग

झारखंड को बनाना है कैंसर मुक्त, मंत्री इरफान की दो टूक, सादा पान मसाला होगा बैन, मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों में जड़ेंगे ताले

हड़ताल पर जाएंगे SNMMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स! स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर टिका है मामला

Last Updated : Feb 14, 2025, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.