उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क सुविधा से दूर चकराता का सुनीर गांव, रुद्रप्रयाग में ठेकेदार ने रोड निर्माण से खड़े किए हाथ - रिगेड़ तोक सड़क

Sunir village in Chakrata चकराता के सुनीर गांव में सड़क न होने से ग्रामीण 9 किमी की दूरी पैदल नाप रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है या कोई महिला गर्भवती होती है. उन्हें डंडी कंडी के सहारे सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है. वहीं, रुद्रप्रयाग के रिगेड़ तोक में भी सड़क नहीं पहुंच पाई है.

Sunir village in Chakrata
रिगेड़ तोक सड़क

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 6:27 PM IST

विकासनगर/रुद्रप्रयाग: चकराता विधानसभा के कई गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं. जिसमें सुनीर गांव भी शामिल है. जो आज भी सड़क सुविधा से वंचित है. ग्रामीण अभी भी 9 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़ने और उतरने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने सीएम धामी से गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है. उधर, रुद्रप्रयाग के रिगेड़ तोक में एक साल से एक किलोमीटर सड़क नहीं बन पाई है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

आजादी के 76 साल बाद भी सुनीर गांव सड़क सुविधा से वंचित:चकराता विधानसभा के सुनीर गांव के लोग आजादी के 76 साल बाद भी 9 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं. गांव में आज तक भी सड़क नहीं बना है. जिससे उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी के लिए पैदल ही सफर करना पड़ता है. गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने में पूरा दिन लग जाता है.

चकराता के सुनीर गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि सुनीर गांव में करीब 30 परिवार रहते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो तब हो जाती है, जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है या कोई महिला गर्भवती होती है. ऐसे में उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए डंडी कंडी का सहारा लेना पड़ जाता है. ऐसे में मरीज की जान सांसत में बनी रहती है. अभी तक ग्रामीणों की सुध किसी भी सरकार ने नहीं ली.

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विभागों को अवगत कराने के बावजूद भी गांव में सड़क नहीं पहुंची. इसको लेकर ग्रामीणों का एक दल मुख्यमंत्री धामी से मिलकर आया है. साथ ही लोनिवि देहरादून के मुख्य अभियंता के पास पहुंचकर सड़क की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने की मांग की है. वहीं, अधिशासी अभियंता ने 10 दिन के भीतर मौका मुआयना करने की बात कही.

300 मीटर काम करने के बाद ठेकेदार ने खड़े किए हाथ, रिगेड़ के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी:रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड की ग्राम पंचायत बेनौली के रिगेड़ तोक तक सड़क निर्माण का काम एक साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में ग्रामीण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि एक साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी एक किमी सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग नहीं कर पाया है. जिससे विभागीय कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. वहीं, ग्रामीणों ने जल्द सड़क का काम पूरा न होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी है.

सड़क कटिंग का काम

बता दें कि ग्राम पंचायत बैनोली से रिगेड़ तोक को जोड़ने के लिए 17 नवंबर 2022 को सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. एक किमी मोटरमार्ग कटिंग का कार्य पूरा करने की तिथि 16 मार्च 2023 थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग एक साल से ज्यादा का समय पूरा होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाया है. जिस कारण ग्रामीण जनता खासी परेशान है. ग्रामीणों को मरीजों को ले जाने में काफी समस्याएं हो रही हैं. जबकि स्कूली बच्चे भी मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं.

ग्रामीण दीपक सिंह रावत ने बताया कि ठेकेदार ने 300 मीटर सड़क का काम करने के बाद छोड़ दिया है. एक साल से ज्यादा का समय हो गया है और काम को अब तक पूरा नहीं किया गया है. दीपक रावत ने कहा कि तीन सौ मीटर सड़क कार्य से टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटरमार्ग को भी क्षति पहुंचाई गई है, जिस कारण बरसात के समय यहां पर खतरा बना रहता है.

रिगेड़ तोक के लिए सड़क कटिंग

वहीं, लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस कहा कि एक किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य दो ठेकेदारों के पास है. दोनों ठेकेदारों के पास 500-500 मीटर का काम है. पहले ठेकेदार ने आधे किमी में तीन सौ मीटर का कार्य किया है. ठेकेदार को बार-बार कहने के बाद भी काम नहीं किया जा रहा है. जबकि, फाइनल नोटिस भी दिया जा चुका है. अगर ठेकेदार फाइनल नोटिस के बाद भी कार्य नहीं करता है तो उसका अनुबंध निरस्त कर अन्य किसी ठेकेदार को काम सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details