चाकसू (जयपुर): कोटखावदा थाना क्षेत्र के बाढ़ मुरलीपुरा गांव में बुधवार शाम खेत की तारबंदी में करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चाकसू में थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाया. इस पर एक बारगी लोग मान भी गए. उन्होंने सड़क पर जाम खोल दिया, लेकिन थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
चाकसू थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वे, कोटखावदा तहसील के अधिकारी, कोटखावदा थानाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृत बालक बारह वर्षीय जीतू मीणा बाढ़ मुरलीपुरा गांव का है. वह बुधवार को बकरियां चराने गया था. दोपहर बाद एक खेत में लगी तारबंदी में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. शाम को बकरियां तो वापस आ गई, लेकिन बालक नहीं आया तो उसके परिजन ढूंढने पहुंचे. रात आठ बजे बालक उन्हें तारबंदी के पास मृत मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.