राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकूस में करंट से बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना के सामने लगाया जाम - CHILD DEATH DUE TO CURRENT

कोटखावदा थाना क्षेत्र के बाढ़ मुरलीपुरा गांव में करंट से बालक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने चाकसू में थाने के सामने जाम लगा दिया.

Child  Death Due to Current
चाकसू में रोड जाम करते ग्रामीण (ETV Bharat Chaksu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 2:13 PM IST

चाकसू (जयपुर): कोटखावदा थाना क्षेत्र के बाढ़ मुरलीपुरा गांव में बुधवार शाम खेत की तारबंदी में करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चाकसू में थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाया. इस पर एक बारगी लोग मान भी गए. उन्होंने सड़क पर जाम खोल दिया, लेकिन थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

चाकूस में करंट से बालक की मौत (ETV Bharat Chaksu)

चाकसू थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर वे, कोटखावदा तहसील के अधिकारी, कोटखावदा थानाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृत बालक बारह वर्षीय जीतू मीणा बाढ़ मुरलीपुरा गांव का है. वह बुधवार को बकरियां चराने गया था. दोपहर बाद एक खेत में लगी तारबंदी में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. शाम को बकरियां तो वापस आ गई, लेकिन बालक नहीं आया तो उसके परिजन ढूंढने पहुंचे. रात आठ बजे बालक उन्हें तारबंदी के पास मृत मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: पतंग लूटने के चक्कर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बालक, मौत

गुरुवार को बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम हटाने की बात कही, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़ गए. काफी देर बाद समझाइश पर ग्रामीणों ने जाम खोला, लेकिन पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

तारबंदी में था करंट, खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खेत मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. खेत की तारबंदी में उसने करंट लगा रखा है, जिससे बालक की मौत हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि तारबंदी से कई जानवर मर गए, लेकिन खेत मालिक के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही, पीड़ित परिवार को मुआवजा और मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए. ग्रामीण गुरवार दोपहर तक थाने के सामने बैठे थे. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details