ETV Bharat / state

डिस्कॉम का एईएन व बाबू 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कॉमर्शियल कनेक्शन देने के नाम पर ली थी रकम - AEN AND CLERK ARRESTED

एसीबी भीलवाड़ा ने बनेड़ा में ​अजमेर डिस्कॉम के एईएन और एक बाबू को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

AEN And Clerk Arrested
एसीबी की गिरफ्त में रिश्वत के आरोपी (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 7:42 PM IST

भीलवाड़ा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए डिस्कॉम के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा व लिपिक विनोद को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत बिजली के कॉमर्शियल कनेक्शन जारी करने की एवज में ली गई थी. एसीबी ने जांच शुरू कर दी है.

एसीबी की भीलवाड़ा में प्रथम शाखा के पुलिस उपाधीक्षक पारसमल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बनेड़ा में एईएन मुकेश बैरवा पुत्र सुंदरलाल बैरवा दौसा जिले की सिकराय तहसील का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी बाबू विनोद रैगर पुत्र पोखरमल रैगर डीडवाना जिले की नावा तहसील निवासी है.

पढ़ें: रजिस्ट्री लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्रवाई की भनक लगते ही साथी पंजीयन लिपिक हुआ फरार

उन्होंने बताया कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के सरदारनगर गांव निवासी उदयलाल तेली को घाणी लगानी थी, जिसके लिए उदयलाल को बिजली के कॉमर्शियल कनेक्शन की आवश्यकता थी. उन्होंने अजमेर डिस्कॉम बनेड़ा कार्यालय के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा से मुलाकात की. बैरवा ने कनेक्शन जारी करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी. उदयलाल ने इसकी शिकायत एसीबी में की.

एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल: एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के लिए एईएन को रिश्वत देने के लिए राशि देकर भेजी. एईएन बैरवा ने परिवादी से 20 हजार रुपए ले लिए. इस पर एसीबी टीम ने एईएन को ट्रैप करने की कार्रवाई की. टीम ने गुरुवार को 30 हजार रुपए देकर परिवादी को एईएन बैरवा के पास भेजा. एईएन ने यह राशि कार्यालय में ही कार्यरत बाबू विनोद को देने को कहा, जैसे ही परिवादी से रिश्वत राशि विनोद ने ली. एसीबी टीम ने बाबू विनोद और एईएन मुकेश बैरवा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए डिस्कॉम के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा व लिपिक विनोद को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत बिजली के कॉमर्शियल कनेक्शन जारी करने की एवज में ली गई थी. एसीबी ने जांच शुरू कर दी है.

एसीबी की भीलवाड़ा में प्रथम शाखा के पुलिस उपाधीक्षक पारसमल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बनेड़ा में एईएन मुकेश बैरवा पुत्र सुंदरलाल बैरवा दौसा जिले की सिकराय तहसील का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी बाबू विनोद रैगर पुत्र पोखरमल रैगर डीडवाना जिले की नावा तहसील निवासी है.

पढ़ें: रजिस्ट्री लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्रवाई की भनक लगते ही साथी पंजीयन लिपिक हुआ फरार

उन्होंने बताया कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के सरदारनगर गांव निवासी उदयलाल तेली को घाणी लगानी थी, जिसके लिए उदयलाल को बिजली के कॉमर्शियल कनेक्शन की आवश्यकता थी. उन्होंने अजमेर डिस्कॉम बनेड़ा कार्यालय के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा से मुलाकात की. बैरवा ने कनेक्शन जारी करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी. उदयलाल ने इसकी शिकायत एसीबी में की.

एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल: एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के लिए एईएन को रिश्वत देने के लिए राशि देकर भेजी. एईएन बैरवा ने परिवादी से 20 हजार रुपए ले लिए. इस पर एसीबी टीम ने एईएन को ट्रैप करने की कार्रवाई की. टीम ने गुरुवार को 30 हजार रुपए देकर परिवादी को एईएन बैरवा के पास भेजा. एईएन ने यह राशि कार्यालय में ही कार्यरत बाबू विनोद को देने को कहा, जैसे ही परिवादी से रिश्वत राशि विनोद ने ली. एसीबी टीम ने बाबू विनोद और एईएन मुकेश बैरवा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.