झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रधरपुर में युवक पर गोली चलाने के विरोध में ग्रामीणों ने चाईबासा-रांची रोड किया जाम, शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - Protest In West Singhbhum - PROTEST IN WEST SINGHBHUM

Protest against firing in West Singhbhum. चक्रधरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग करने के विरोध में ग्रामीणों ने चाईबासा-रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. अपराधियों ने शनिवार को मुंडा पर गोली चलाई थी. जिसमें मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 2:22 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के उलीडीह गांव में ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा पर गोली चलाने की घटना के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने रविवार को रांची-चाईबासा मुख्य सड़क एनएच-75 ई को उलीडीह मोड़ के समीप जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मुंडा पर गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

मुंडा पर गोली चलाने की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मानकी-मुंडा संघ के नेतृत्व में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. दिनदहाड़े एक मुंडा पर जानलेवा हमला किया गया है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी सड़क जाम जारी रहेगा.

पुलिस ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर खुलवाया जाम

वहीं इस दौरान चाईबासा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों और ग्रामीण के घंटों तक वार्ता चलती रही. इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

शनिवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने मुंडा पर चलाई थी गोली

बताते चलें कि शनिवार की दोपहर चक्रधरपुर थाना अंतर्गत उलीडीह मोड़ के समीप ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली चलाई थी. जिसमें मुंडा घायल हो गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मोटरसाइकिल सवार अपराधी फरार हो गए.

फिलहाल मुंडा का जमशेदपुर के अस्पताल में चल रहा है इलाज

घायल अवस्था में दीपक बोदरा को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. घायल दीपक बोदरा सड़क किनारे झोपड़े में पत्तल पुड़ा मीट और देसी हड़िया और रासी बेचने का कारोबार करता है. बताया जाता है कि अपराधियों ने जमीन विवाद में मुंडा पर गोली चलाई थी.

ये भी पढ़ें-

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

Chaibasa News: चाईबासा में दो पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग की घटना में था शामिल

Jharkhand News: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक दारोगा और हवलदार शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details