चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के उलीडीह गांव में ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा पर गोली चलाने की घटना के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने रविवार को रांची-चाईबासा मुख्य सड़क एनएच-75 ई को उलीडीह मोड़ के समीप जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण मुंडा पर गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
मुंडा पर गोली चलाने की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मानकी-मुंडा संघ के नेतृत्व में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. दिनदहाड़े एक मुंडा पर जानलेवा हमला किया गया है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी सड़क जाम जारी रहेगा.
पुलिस ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
वहीं इस दौरान चाईबासा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम में फंसे लोग काफी परेशान रहे. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों और ग्रामीण के घंटों तक वार्ता चलती रही. इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
शनिवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने मुंडा पर चलाई थी गोली