साहिबगंज: जिला में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनसाही स्थित सौतीचौकी खुटहरी के मंदिर से अष्टधातु के भगवान हनुमान की मूर्ति सहित अन्य मूर्ति की चोरी हो गई. ये घटना शनिवार सुबह छह बजे की है.
पुजारी और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी सुबह मंदिर का साफ सफाई कर रहे थे. इतने में तीन चोर पहुंचा और मूर्ति को लेकर भागने लगे. पुजारी ने शोर मचाया तो तीनों चोर मोटरसाइकिल से तीनपहाड़ की तरफ भागने लगे तो ग्रामीण अपनी बाइक से उनका पीछा किया. इसके साथ ही लोगों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. भागने के दौरान तीनों चोर तीनपहाड़ के कालीस्थान स्थान पर गिर गये.
जिसमें साहिबगंज के कसाई मोहल्ला का रहने वाला समर अली को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली के पोल में बांधकर पिटाई कर दिया और पुलिस को जानकारी दी. बाइक से गिरने के बाद चोर के दो साथी भागने लगे. दूसरे चोर को तीनपहाड़ के चंडीपुर गांव के पास कहलगांव के रहने वाले सौरभ कुमार मंडल को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. दोनों को तीनपहाड़ थाना की पुलिस जिरवाबाड़ी थाना को सौंप दिया गया है. पुलिस दोनों युवक से पूछताछ कर रही है. तीसरा युवक कहलगांव का रितेश कुमार मंडल पुलिस की पकड़ से बाहर है.