बगहा: बिहार के बगहा में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला और पुरुष घायल हो गए. इसी मामले को लेकर बीती रात पुलिस गांव में गई थी, जहां लोगों के विरोध का सामना करना पड़.
जमीन को लेकर शुरू हुई मारपीट:पिपरासी थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित पांडेय छपरा गांव में भूमि विवाद का ये मामला है. जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हुए थे. बताया जा रहा है की राजू खरवार और गोपाल खरवार के बीच भूमि विवाद चल रहा था. एक पक्ष का आरोप है की राजू खरवार ने यूपी से आधे दर्जन लोगों को बुलाया और दूसरे पक्ष के गोपाल खरवार की बेरहमी से पिटाई करवा दी. जिसके बाद गोपाल खरवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, फिलहाल उसका इलाज यूपी में चल रहा है.
मामले की जांच करने पहुंची थी पुलिस: इधर इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोग राजू खरवार के पक्ष में आए उत्तर प्रदेश के लोगों के विरुद्ध एक जुट हो गए. जिसके बाद यूपी से आए समर्थकों पर उन्होंने हमला बोल दिया. हमले को देखते हुए यूपी से आए लोग भाग खड़े हुए लेकिन उनकी बाइक लोगों ने पकड़ ली. इस बाइक को छुड़ाने और मामले की जांच करने के लिए पुलिस गांव पहुंची थी. जहां पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध और हमले का सामना करना पड़ा.