लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर के दाबकी गांव में अज्ञात शिकारी जानवर के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यह जानवर एक मवेशी को निवाला बना चुका है. यह जानवर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसके आधार पर वन विभाग इस जानवर की पहचान करने में जुट गया है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दाबकी कला गांव में देर रात एक अज्ञात शिकारी जानवर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस जानवर ने एक ग्रामीण के मवेशी पर भी हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस अज्ञात जानवर की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. ग्रामीणों की आशंका है कि कोई गुलदार गांव में घुसा है, जो मवेशियों का अपना शिकार बन रहा है.
वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है. लिहाजा, ग्रामीणों ने लक्सर वन विभाग से संपर्क कर इसकी जानकारी दे दी है. उधर, सूचना पाने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट हो गए हैं. साथ ही इस जानवर की तलाश में जुट गए हैं.