ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की 'शराब वाली टिप्पणी' पर भड़के कांग्रेस MLA मदन बिष्ट, मानहानि का करेंगे केस - UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ये कोई चौराहा नहीं बल्कि मंदिर है, जिसका सबको सम्मान करना चाहिए.

UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट में तनातनी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 1:03 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 3:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बजट सत्र 2025 के पहले दिन संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के बीच हुई नोकझोंक का मामला अब गरमाने लगा है. इस पर मदन बिष्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने मानहानि का केस करने की बात कही है.

दरअसस, वर्तमान में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार 18 फरवरी को सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई थी. संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर सदन में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मैंने अंदेशा जताया था, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने मानहानि का दावा किया (SOURCE: ETV BHARAT)

कांग्रेस विधायक का दावा-करूंगा मानहानि का दावा: संसदीय कार्यमंत्री द्वारा लगाए गए इन संगीन आरोपों को लेकर कल कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट को संज्ञान नहीं था, लेकिन आज जब उन्हें इस विषय में जानकारी हुई तो उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह बेहद गलत हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री द्वारा बेहद अभद्र व्यवहार किया गया और ऐसे दुत्कारा गया जैसे उनकी कोई इज्जत ना हो. मदन बिष्ट ने कहा कि वह भी एक विधायक जनप्रतिनिधि हैं. मंत्री भी विधायक से ही बन कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पर मंत्री के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे और सदन में भी इस विषय को उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल उठाए (SOURCE: ETV BHARAT)

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण: वहीं, दूसरी तरफ कल मुख्यमंत्री ने भी इस पर अपनी टिप्पणी की थी कि सदन में अभद्रता करना हमारी कार्यसंस्कृति का हिस्सा नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी इस विषय पर काफी गुस्से में नजर आई थीं.

मामले पर प्रतिक्रिया देती विधानसभा अध्यक्ष (ETV Bharat)

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह का आचरण बिल्कुल ठीक नहीं है. सत्ता पक्ष के लोग हों या विपक्ष के किसी को भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सदन में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी दुख हुआ है और इसको गंभीरता से लिया जाएगा.

ये भी पढे़ें- उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, ये विधेयक होंगे पेश, प्रश्नकाल में गूंजा स्मार्ट मीटर का मुद्दा

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में सख्त भू-कानून को मंजूरी, सीएम बोले- जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे

देहरादून: उत्तराखंड बजट सत्र 2025 के पहले दिन संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के बीच हुई नोकझोंक का मामला अब गरमाने लगा है. इस पर मदन बिष्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने मानहानि का केस करने की बात कही है.

दरअसस, वर्तमान में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार 18 फरवरी को सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई थी. संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर सदन में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा मैंने अंदेशा जताया था, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने मानहानि का दावा किया (SOURCE: ETV BHARAT)

कांग्रेस विधायक का दावा-करूंगा मानहानि का दावा: संसदीय कार्यमंत्री द्वारा लगाए गए इन संगीन आरोपों को लेकर कल कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट को संज्ञान नहीं था, लेकिन आज जब उन्हें इस विषय में जानकारी हुई तो उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह बेहद गलत हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री द्वारा बेहद अभद्र व्यवहार किया गया और ऐसे दुत्कारा गया जैसे उनकी कोई इज्जत ना हो. मदन बिष्ट ने कहा कि वह भी एक विधायक जनप्रतिनिधि हैं. मंत्री भी विधायक से ही बन कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पर मंत्री के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे और सदन में भी इस विषय को उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल उठाए (SOURCE: ETV BHARAT)

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण: वहीं, दूसरी तरफ कल मुख्यमंत्री ने भी इस पर अपनी टिप्पणी की थी कि सदन में अभद्रता करना हमारी कार्यसंस्कृति का हिस्सा नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी इस विषय पर काफी गुस्से में नजर आई थीं.

मामले पर प्रतिक्रिया देती विधानसभा अध्यक्ष (ETV Bharat)

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह का आचरण बिल्कुल ठीक नहीं है. सत्ता पक्ष के लोग हों या विपक्ष के किसी को भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सदन में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी दुख हुआ है और इसको गंभीरता से लिया जाएगा.

ये भी पढे़ें- उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, ये विधेयक होंगे पेश, प्रश्नकाल में गूंजा स्मार्ट मीटर का मुद्दा

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में सख्त भू-कानून को मंजूरी, सीएम बोले- जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे

Last Updated : Feb 19, 2025, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.