ETV Bharat / state

हल्द्वानी में हिट एंड रन केस, स्विफ्ट डिजायर कार ने ITBP के रिटायर्ड जवान को मारी टक्कर - HALDWANI HIT AND RUN CASE

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसे का दृश्य, दूध लेने जा रहा था आईटीबीपी का रिटायर्ड जवान, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

HALDWANI HIT AND RUN CASE
हल्द्वानी हादसा (Photo- CCTV)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 1:59 PM IST

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. यहां दूध लेने जा रहे आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. रिटायर्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने उसे दिल्ली अस्पताल रेफर किया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना 17 फरवरी की बताई जा रही है.

हल्द्वानी में हिट एंड रन का केस: बताया जा रहा है कि लालकुआं स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेवानिवृत जवान आनंद पांडे जो कि नारायणपुरम बबूर गुम्टी हल्दूचौड़ में निवास करते हैं., मॉर्निंग वॉक करते हुए दूध लेने को जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज स्पीड स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल जवान को ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने स्थानीय लोगों की मदद से डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया.

सीसीटी में कैद हुआ हादसे का दृश्य: आनंद पांडे की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जो अब सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रिटायर्ड जवान सुबह हाथ में डिब्बा लेकर दूध लेने जा रहा है. तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि-

दुर्घटना का मामला सामने आया है. अभी तक परिवार वालों की तरफ से तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलते ही कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-हरेंद्र नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, लालकुआं कोतवाली-

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में भीषण हादसा, बाइक सवार को 40 मीटर तक घसीटता ले गया टेंपो ट्रैवलर, हो गई मौत

हल्द्वानी: शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. यहां दूध लेने जा रहे आईटीबीपी के रिटायर्ड जवान को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. रिटायर्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने उसे दिल्ली अस्पताल रेफर किया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना 17 फरवरी की बताई जा रही है.

हल्द्वानी में हिट एंड रन का केस: बताया जा रहा है कि लालकुआं स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेवानिवृत जवान आनंद पांडे जो कि नारायणपुरम बबूर गुम्टी हल्दूचौड़ में निवास करते हैं., मॉर्निंग वॉक करते हुए दूध लेने को जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज स्पीड स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल जवान को ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने स्थानीय लोगों की मदद से डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया.

सीसीटी में कैद हुआ हादसे का दृश्य: आनंद पांडे की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जो अब सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रिटायर्ड जवान सुबह हाथ में डिब्बा लेकर दूध लेने जा रहा है. तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि-

दुर्घटना का मामला सामने आया है. अभी तक परिवार वालों की तरफ से तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलते ही कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-हरेंद्र नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, लालकुआं कोतवाली-

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में भीषण हादसा, बाइक सवार को 40 मीटर तक घसीटता ले गया टेंपो ट्रैवलर, हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.