देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हो चुकी है. प्रश्नकाल में आज विपक्ष स्मार्ट मीटर, भू कानून के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है. इसके साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.
बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही: उत्तराखंड में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई सुबह ठीक 11:00 बजे शुरू हो चुकी है. मंगलवार को हुए राज्यपाल के बजट अभिभाषण के बाद आज बजट सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई है. विपक्ष के तमाम विधायक सरकार को प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष की तरफ से कांग्रेस विधायक भुवन चंद कापड़ी, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सहित कई विधायक स्वास्थ्य, युवा कल्याण, खेल, खाद्य आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण के अलावा भू कानून और स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरने में लगे हैं.
जन कल्याण के मुद्दे उठा रहा विपक्ष: सदन में जाने से पहले कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्ष किसी भी तरह से सरकार और सत्ता पक्ष को रियायत देने के मूड में नहीं है. जिस तरह से कल बजट अभिभाषण में सरकार ने अपनी मनमानी की, विपक्ष के विधायकों की नहीं सुनी, तो वहीं आज प्रश्नकाल में विपक्ष पुरजोर तरीके से अपने मुद्दों को सदन में रखेगा.
मदन बिष्ट से संसदीय कार्यमंत्री की नोकझोंक की निंदा: इसके अलावा प्रीतम सिंह ने कल सदन के भीतर हुई संसदीय कार्य मंत्री और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की नोकझोंक पर कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने बेहद निंदनीय बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष के विधायक पर इस तरह का आरोप लगाया है जिसका कोई सर पैर नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी इसी तरह से संसदीय कार्य मंत्री पर आरोप लगा सकता है. प्रीतम सिंह ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री को संयम रखना चाहिए और अपने पद की गरिमा के अनुसार व्यवहार करना चाहिए.
विधानसभा बजट सत्र प्रश्नकाल में ये हुआ
- विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने उठाया नए राशन कार्ड न बनाये जाने का मुद्दा
- राशन कार्ड न बनाये जाने से उपभोक्ताओं को हो रही है भारी परेशानी- प्रीतम
- खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने बताया लगातार बन रहे हैं नए राशन कार्ड
- अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 920 कार्ड किये गए निरस्त, 1683 यूनिट की गई निरस्त
- 754 नए कार्ड बनाये गए, 1825 यूनिट नई बनाई गई
- प्राथमिक परिवारों के निरस्त किये गए 3566 कार्ड
- निरस्त की गई यूनिट 10741, बनाये गए कार्ड 3235
- बनाई गई यूनिट 11487
- राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत निरस्त किये गए कार्ड 17,717
- निरस्त की गई यूनिट 63,173
- बनाये गए कार्ड 47,922
- बनाई गई यूनिट 156,976
- कुल 22,203 कार्ड किये गए निरस्त, 75,597 यूनिट की गई निरस्त
- 51,911 कार्ड बनाये गए, 170,288 यूनिट बनाई गई
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि गरीबी रेखा का आकलन न होने से हजारों गरीब परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं. इस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर राज्य में 60.80 लाख लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है. 36.33 लाख लोगों को राज्य खाद्य योजना का लाभ मिल रहा है. 5 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों के राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं.
सदन में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में 1,76,000, अंत्योदय कार्ड की डिमांड है. कहा कि अगर कोई लगता है कि राशन कार्ड अपात्र की श्रेणी में आ गया है, तो इसकी सूचना विभाग या सीएम पोर्टल पर दे सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश में 168 आंगनबाड़ी कम क्रेच केंद्रों को स्वीकृति मिली है. कामकाजी महिलाओं के 6 माह से 6 साल तक के बच्चे इन क्रेच (पालन) में रख सकते हैं.
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में नियम 310 का प्रश्न उठाया. स्मार्ट मीटर को लेकर उठाए प्रश्न पर सदन की कार्यवाही रोक चर्चा कराने की मांग की गयी. विपक्ष की मांग को नियम 58 में स्वीकार किया गया.
सदन के भीतर बजट सत्र के दूसरे दिन विधायकों की आपस में तू तू, मैं मैं भी हुई. विधानसभा अध्यक्ष के बार बार समझाने पर भी मंत्री और विधायक नहीं माने. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बहस हो गई. दरअसल मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के व्यवहार को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की.
इस पर सदन के भीतर संसदीय कार्यमंत्री विपक्ष पर आग बबूला हो गए. बार बार पीठ के निर्देश को मंत्री और विधायक नहीं मान रहे थे. सीएम धामी के हस्तक्षेप और पीठ के निर्देश के बाद विधायक और मंत्री शांत हुए. भाजपा विधायक आशा नौटियाल और रेनु बिष्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में लिखित शिकायत देकर कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट पर कार्रवाई की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने भी कल सदन में हुए अपशब्दों की निंदा की. विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी की महिला विधायकों की मांग पर मदन बिष्ट के मामले को आदर्श आचार समिति को सौंपा.
बसपा विधायक शहजाद की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में घोषणा की कि पूर्व विधायकों सहित समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ ही बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल समाप्त हुआ.
आज सदन में पेश किए जाएंगे ये विधेयक और अध्यादेश
- बजट सत्र के दूसरे दिन आज सदन के भीतर कई विधेयक और अध्यादेश रखे जाएंगे
- शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2024 सदन के पटल पर रखेंगे
- उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों हेतु विशेष प्रावधान संशोधन अध्यादेश 2024 को सदन के पटल पर रखा जाएगा
- खेल मंत्री उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय अध्यादेश 2024 को सदन के पटल पर रखेंगे
ये भी पढ़ें: