राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीरवाड़ा ग्राम पंचायत में अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी शिकायत

सिरोही के ग्रामीणों ने वीरवाड़ा ग्राम पंचायत में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. साथ ही जिला कलेक्टर को शिकायत दी है.

वीरवाड़ा ग्राम पंचायत में अनियमितता का आरोप
वीरवाड़ा ग्राम पंचायत में अनियमितता का आरोप (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 9:54 AM IST

सिरोही : पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत वीरवाड़ा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की. इस पर जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए पंचायत समिति के बीडीओ से पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. पिंडवाड़ा पंचायत समिति बीडीओ नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच कर समिति को रिपोर्ट सौंपेगी.

जिला कलेक्टर से जांच के आदेश मिले. इसके तुरंत बाद एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. जांच के बाद अगर किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. : नवलाराम चौधरी, बीडियो, पंचायत समिति

पढ़ें.पद का दुरुपयोग करने पर सरपंच सस्पेंड, सरकारी राशि का भी किया था गबन

ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच पर ये लगे आरोप :वीरवाड़ा ग्रामवासी परिवादी श्याम सोनी ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में आशापुरा कंस्ट्रक्शन विरोली के नाम से एक फ्रेम रजिस्टर्ड है. उस आशापुरा कंस्ट्रक्शन विरोली के स्थान पर श्रीआशापुरा कंस्ट्रक्शन को ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच की मिली भगत से उक्त विकास कार्यों का भुगतान श्रीआशापुरा कस्ट्रक्शन को किया जा रहा है. इस फर्म के ठेकेदार ने गांव में साफ सफाई के नाम से लाखों रुपयों का भुगतान किया गया है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए.

विगत के साल में कटे पट्टों की जांच की मांग :परिवाद ने पाली संभागीय आयुक्त को शिकायत की, जिसमें आरोप लगाया कि गांव वीरवाड़ा में रोड पर अतिक्रमण कर ग्राम पंचायत ने एक गार्डन बनाया है. इस गार्डन के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. विगत एक साल में कटे पट्टों की जांच की मांग भी की.

Last Updated : Nov 30, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details