बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकसित भारत अभियान की शुरुआत, भाजपा ने बिहार वासियों से भी मांगा सुझाव, नंबर जारी - सम्राट चौधरी

Viksit Bharat Abhiyan: बिहार के पटना में विकसित भारत अभियान की शुरुआत की गई. सम्राट चौधरी ने लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. इसके लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 7:50 PM IST

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटनाः भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी की ओर से विकसित भारत अभियान की शुरुआत की गई है. 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए केंद्र की सरकार मेनिफेस्टो बनाने जा रही है. आम लोगों से सुझाव भी मांगा गया है.

"2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य नरेंद्र मोदी सरकार ने निर्धारित किया है. विकसित भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार मेनिफेस्टो बनाना चाहती है. लोगों से अपील है कि इस अभियान से जुड़ें. इसके लिए नंबर जारी किया गया है. हमारा देश कैसा हो इसके लिए अपनी राय दें."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

'भारत के विकास के लिए राय दें': बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में औपचारिक तौर पर अभियान की शुरुआत की गई है. भारत को विकसित बनाने के लिए बिहार वासियों से भी भाजपा ने आगे आने को कहा है. मेनिफेस्टो बनाने के लिए तमाम कार्यकर्ता और लोगों से अनुरोध किया है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नमो ऐप के जरिए विकसित भारत बनाने के लिए अपना सुझाव दें.

'कांग्रेस के सपना को मोदी ने पूरा किया':प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने महापुरुषों को सम्मान दिया है. कांग्रेस नेता को भी भारत रत्न देने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी ने जो सपने देखे थे उसे भी सच करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. नरेंद्र मोदी का मतलब गारंटी है. हमने बिहार वासियों से भी देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने को कहा है.

स्वामी विवेकानंद का सपना हो रहा पूराः उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सपनों को सच करने का काम किया है. स्वामी विवेकानंद ने जो सपने देखे थे वह आज सच हो रहे हैं. "बिहार के तमाम लोगों से मैं यह अनुरोध करता हूं कि वह भी देश के विकास में सुझाव दें और बिहार को भी विकास के पथ पर कैसे लाएं, इसपर अपनी राय दें."

यह भी पढ़ेंः'पानी ढ़ोने वाले को उपमुख्यमंत्री और हरे कृष्णा करने वाले को मंत्री', अधिवक्ता समागम में लालू परिवार पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details