हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताकर नहीं गलेगी कंगना की दाल, उनसे बड़े हिंदू हम हैं" - Vikramaditya Singh Slams Kangana

Vikramaditya Singh Slams Kangana Ranaut: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार किया है. बीते दिन कंगना ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया था. जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताकर भाजपा प्रत्याशी की दाल गलने वाली नहीं. हम उनसे बड़े हिंदू हैं.

Vikramaditya Singh Slams Kangana Ranaut
विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर हमला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:21 PM IST

विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर हमला

रामपुर बुशहर:मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा और कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस के हिंदू विरोधी बताकर भाजपा और उनकी प्रत्याशी कंगना रनौत की दाल गलने वाली नहीं है. हिमाचल देश पहला राज्य है, जहां कांग्रेस की वीरभद्र सरकार में धर्मांतरण को लेकर कानून लाया गया था. जिसके लिए आरएसएस के प्रमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का धन्यवाद किया था.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू के अंदर जो देव सदन का निर्माण हुआ है, वह वीरभद्र सिंह की देन है. देवी देवताओं को नजराना देने का जो कार्य किया है, वह भी वीरभद्र सिंह ने किया है. जो कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताकर हिंदुत्व का पाठ कर रहे हैं, इन बातों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की यहां पर दाल गलने वाली नहीं है. जितने बड़े वो हिंदू हैं, उससे भी बड़े हिंदू हम है. हम हिंदुत्व में भी आगे बढ़ेंगे, राष्ट्र धर्म में भी आगे बढ़ेंगे और राजधर्म में भी आगे बढ़ेंगे और हिमाचल की जो देव संस्कृति और धार्मिक प्रतिष्ठाएं है, उन्हें भी आगे बढ़ाएंगे".

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कंगना रनौत सबसे पहले वह घर से होमवर्क करके चुनावी सभाओं में जाएं, जो आपको सुबह कागज पकड़ा दिया जाता है, पहले उसे गंभीरता से लें और उस समझें. जिन मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी नहीं बता कर रहे हैं, वह उसे आगे प्रसारित करने का कार्य कर रही हैं. भाजपा का प्रत्याशी होने के नाते हम आपका मान सम्मान करते हैं. लेकिन यहां पर आकर अभद्र टिप्पणी करके लोगों का दिल नहीं जीता जाता. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए आपने क्या किया और क्या नहीं किया, इन मुद्दों पर लड़ने का प्रयास करें.

विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, जयराम ठाकुर कहते हैं कि कांग्रेस ने महिलाओं से किया पूरा नहीं किया है. पहली बात तो यह है कि आपने जो 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था, वह आज तक नहीं मिले हैं. हिमाचल सरकार ने तो महिलाओं के लिए ₹15-₹15 सौ देने की जो प्रक्रिया शुरू की है, उसे पूरा किया गया है. कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन विकास कार्य किए हैं. चाहे नेरचौक तक फोरलेन निर्माण कार्य हो या मंडी में कॉलेज खोलना हो, ये सब कांग्रेस सरकार के समय की देन है.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस महिला और हिंदू विरोधी पार्टी है, हमें उसका यहां अंश भी नहीं छोड़ना है"

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details