इंदौर:श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने एमपी सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 7,364 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी को जहां 1 लाख 469 वोट मिले वहीं, बीजेपी कैंडिडेट 93 हजार 105 वोट ही हासिल कर सके. कांग्रेस इस जीत से उत्साहित है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस जीत को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.
'कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है'
जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर जीत की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "यह जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया. पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे. फिर भी डटे रहे. कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था. बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है."
'50 करोड़ से ज्यादा रुपये बांटे गए'
उन्होंने आगे लिखा, "पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया. कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए, बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया. मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए बांटे गए. उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं. इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं."
विजयपुर या बुधनी, कांग्रेस को ये सीट देगी बंपर खुशी? नतीजों से पहले जीत का समीकरण
बुधनी, विजयपुर में 30 मिनट दिखाएगा शिवराज और मोहन यादव के जादू का दम, काउंटिंग काउंटडाउन
'पांच गारंटी पूरा नहीं करने का परिणाम'
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस करके भी बीजेपी पर कई आरोप लगाए और अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की यह जीत और बीजेपी की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरा नहीं करने का परिणाम है. किसानों की फसल का उचित दाम नहीं दिलाने का परिणाम है. विजयपुर में डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश की गई है. दलित भाइयों को घर-घर जाकर पीटा गया. चुनाव में प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग किया गया है."