भोपाल :कांग्रेस ने चुनाव आयोग से विजयपुर उपचुनाव में 37 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "विजयपुर उपचुनाव के दौरान इन 37 बूथों पर बीजेपी ने अवैध रूप से वोटिंग कराई, बूथ कैप्चरिंग हुई और मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया. वोटिंग के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 34 जाटव बहुल गांवों में बच्चों, महिलाओं तक से मारपीट की. इनके घरों में आग लगा दी गई. इसके विरोध में कांग्रेस 15 नवंबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी."
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ये आरोप जड़े
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया "विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में करीबन 100 शिकायतें की. इसमें विजयपुर में जाति विशेष के लोगों को बीएलओ बनाने, संवेदनशील क्षेत्र में बूथ बनाने जैसी कई शिकायतें की. इन शिकायतों में पार्टी द्वारा बूथ कैप्चरिंग, गुंडागर्दी, पड़ोसी राज्यों से आपराधिक तत्वों के आने जैसी जो शिकायतें की थीं. वह उपचुनाव में सही साबित हुईं. चुनाव में आदिवासियों के गांव पर हमले हुए, महिलाओं-बच्चों को पीटा गया. 34 जाटव बहुल गांवों में आतंक मचाया गया."