श्योपुर :विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बुधवार को वोट डाले जाएंगे. इससे दो दिन पहले आदिवासी बस्तियों में मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. धनाचया सहराने सहित दंगपुरा गांव और कोटका के सहराने में हुई फायरिंग में 3 लोग घायल हुए हैं. धनायचा गांव के दो घायलों को जिला अस्पताल श्योपुर में भर्ती कराया गया है. मारपीट व फायरिंग के बाद आदिवासी बस्तियों में दहशत के साथ ही रोष व्याप्त है.
फायरिंग में घायल हुए लोगों ने क्या बताया
घायलों ने बताया है "हमलावर हमसे वोट डालने की पर्ची मांग रहे थे. वोट नहीं डालने की धमकी दे रहे थे. अगर वोट करना है तो भाजपा को डालना है. इस बात को लेकर मारपीट कर फायरिंग की गई." हिंसक वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस बल पहुंचा और घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने सोमवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा, पूर्व विधायक एवं मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे नीटू सिकरवार सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे. उन्होंने मीडिया चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर वोटर्स को धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया.
विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले फायरिंग (ETV BHARAT) कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस के सामने ये मांग रखी
कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर आरोप लगाते हुए कहा "हर बार चुनाव में इसी तरीके की दहशत फैलाई जाती है. गरीब तबके के लोगों को दबाकर उनकी मतदान की पर्ची ली जाती है. फिर उनके नाम से वोट डाले जाते हैं. रावत हर बार इसी तरह जीतते आ रहे हैं. हम सबसे पहले पुलिस अधिकारियों से कहेंगे कि जांच करके जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, जो आरोपी फायरिंग करके फरार हो गए, उनको भी जल्द से जल्द तलाशा जाए.
बाइक से पहुंचे हमलावर, ग्रामीणों ने दौड़ाया, बंदूक छीनी
वहीं, सोमवार रात धनायचा के साथ ही दो और गांव दंगपुरा ओर कोटका में हुई वारदात के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है. श्योपुर एसडीओपी राजीव गुप्ता ने बताया "धनाच्या गांव की घटना सोमवार शाम की है. 3-4 बाइक पर लोग गांव में घुसे, जो लगभग 7 से 8 लोग थे. ये लोग गांव में पहुंचे. वहां उनका कोई विवाद हुआ है. इस पर गांव वालों ने इन लोगों का पीछा किया तो ये भागे, जिसमें एक व्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ा है. इन लोगों के पास से एक बंदूक भी गांव वालों ने छुड़ाई है. ये बंदूक 315 बोर है. इन लोगों ने फायर किए हैं, जिससे दो लोगो के छर्रे लगे हैं."