बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में एनडीए सभी सीटों पर दर्ज करेगी जीत'- विजय सिन्हा ने सीतामढ़ी में रोड शो कर किया दावा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sitamarhi lok sabha seat लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रत्याशी भी पसीना बहा रहे हैं. आज प्रचार का अंतिम दिन है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में रोड शो किया. राजद पर निशाना साधते हुए सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. पढ़ें, विस्तार से.

विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री
विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 5:41 PM IST

विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री (ETV Bharat)

सीतामढ़ीः बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने 18 मई शनिवार को सीतामढ़ी से एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान विधायक पवन जायसवाल भी उनके साथ मौजूद रहे. सबसे पहले पुनौरा धाम पहुंचे. माता जानकी का आशीर्वाद लिया. फिर, पुनौरा धाम से सीतामढ़ी शहर और जिला मुख्यालय डुमरा में एनडीए के जदयू प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया.

"बिहार में अब जंगल राज नहीं आएगा, क्योंकि जनता समझ चुकी है कि देश में जहां नरेंद्र मोदी विकास को लेकर संकल्पित हैं और विकास कर रहे हैं वहीं बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का काम हो रहा है. जनता जंगल राज नहीं मंगल राज के पक्ष में मतदान करेगी. हम बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे."- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री

देश में मोदी लहर हैः विजय सिन्हा ने कहा कि अपने 22 साल के कार्यकाल में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी नहीं पूरे तिरहुत में विकास का काम किया है. यह बात जनता जानती है. जनता विकास को लेकर देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में मतदान करेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता बहकावे में नहीं आने वाली है. जनता समझ चुकी है कि कौन काम करेगा और कौन नहीं काम करेगा. पूरे देश में मोदी लहर है.

कुल 15 उम्मीदवार हैं मैदान में:सीतामढ़ी लोकसभा सीट से इस बार जदयू ने विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा है. निवर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट जदयू ने काट दिया है. देवेश चंद्र ठाकुर, नीतीश कुमार के करीबी नेता माने जाते हैं. सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के अर्जुन राय से है. देवेश चंद्र ठाकुर भी स्थानीय हैं और इस लिहाज से वहां लड़ाई दिलचस्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details