बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है - VIJAY KUMAR SINHA

विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बीजेपी की सरकार बनाने की ख्वाहिश जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आज भी हमारा मिशन अधूरा है.

Vijay Kumar Sinha
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Dec 26, 2024, 7:32 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हाने बिहार में बीजेपी की सरकार बनने की इच्छा जताई है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हमारी अपनी सरकार नहीं बनेगी, तब तक हमारे मन के अंदर की आग शांत नहीं होगी. इसलिए हमें एकजुट होकर पूरे जोश के साथ इस मिशन को पूरा करने के लिए अपनी ताकत झोंक देना चाहिए.

'भाजपा की सरकार होगी, तभी मन शांत होगा': पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अटल जी का सपना तभी सच होगा, जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी की अपनी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात को शिद्दत के साथ महसूस करते हैं और इस दिशा में कोशिश भी की जा रही है.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

"अभी मिशन पूरा नहीं हुआ है. मिशन अधूरा है. भाजपा की अपनी सरकार हो, तभी श्रद्धेय अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. तभी हमारे और अपने मन के अंदर जो आग है, वह शांत होगी."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

मुख्यमंत्री के साथ विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

आरजेडी पर साधा निशाना:इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज भी बिहार में जंगलराज वाले लोग सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जब हमारी अपनी सरकार बनेगी, तब ऐसे लोगों को जड़ से समाप्त कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं, जहां से लोग पलायन नहीं करेंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा और हर बिहारी के चेहरे पर मुस्कान होगी.

बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता (ETV Bharat)

नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग:इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बिहार को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए सीएम को सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए. जेडीयू ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है. हालांकि अब विजय सिन्हा के इस बयान के बाद देखना होगा कि जनता दल यूनाइटेड के नेता कैसे रिएक्ट करते हैं.

बीजेपी के कार्यक्रम में मौजूद तमाम नेता (ETV Bharat)
Last Updated : Dec 26, 2024, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details