बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से दिल्ली तक कसरत, PM मोदी से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा - सम्राट चौधरी

Samrat Choudhary Met PM Modi: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पीएम से उनकी बातचीत हुई है.

बिहार में एनडीए की सरकार
बिहार में एनडीए की सरकार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 3:24 PM IST

पटना/नई दिल्ली:संसद भवन में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके साथ दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी थे. तीनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट और मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हुई इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.

पीएम मोदी से मिले दोनों डिप्टी सीएम:सम्राट चौधरी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर लिखा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया राष्ट्र की उन्नति को समर्पित आपकी विचारधारा एवं अखंड भारत के संकल्प ने मां भारती का जो गौरव बढ़ाया है, वह सदैव अक्षुण्ण रहे." उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पीएम मोदी को काफी प्रेम करती है.

"आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को बिहार की जनता बहुत प्यार करती है और प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता को उतना ही स्नेह करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

सम्राट चौधरी

"आज संसद भवन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात का सुअवसर मिला. इस क्रम में उनका स्नेह, सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त कर मन अभिभूत है."- विजय कुमार सिन्हा, उप-मुख्यमंत्री, बिहार

शाह और राजनाथ से भी मिले: इससे पहले रविवार को सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. उसके बाद बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी जाकर दोनों मिले थे. आपको बताएं कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने बीजेपी और हम के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया है. सीएम के अलावे 8 मंत्रियों ने शपथ ली. जिनमें बीजेपी से 3, जेडीयू से 3, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री बने हैं. 12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट होना है, उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

Last Updated : Feb 5, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details