पटना: बिहार में इस साल चुनाव है और राहुल गांधी के दौरे से सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षराहुल गांधी की बिहार यात्रा एक बार फिर से हो रही है. 20 दिनों में राहुल गांधी की दूसरी यात्रा है. राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी के बाद नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाएंगे कांग्रेस का ही नुकसान कराएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी बोलते हैं पब्लिक अपीरियंस होगा. उससे सिर्फ कांग्रेस पार्टी का ही नुकसान होगा.
जातीय गणना पर राहुल गांधी की अब खुली नींद: जातीय गणना को लेकर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उनको पता नहीं है बिहार में जातीय गणना कराकर उसका आंकड़ा भी जारी कर दिया गया. सरकार ने उसके बाद दलित और पिछड़ों की संख्या के हिसाब से आरक्षण का प्रतिशत भी बढ़ा दिया. अब उनकी नींद खुली है और नींद में कुछ और देख रहे हैं. जातीय गणना के बारे में उनको कुछ पता नहीं है.