पटना : बिहार में अपराधियों का तांडव किस तरह बरप रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. ताजा मामले में बदमाशों ने दो और युवकों को एक साथ गोलियों से छलनी कर दिया. निश्चित रूप से यह पुलिस को खुली चुनौती दी है.
पटना में डबल मर्डर : घटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के निकट की है. मृतक दोनों युवक की उम्र 18 से 20 साल की बताई जाती है. मृतकों में एक युवक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक की शिनाख्त बेतिया जिले के नौतन गांव निवासी आनंद कुमार के तौर पर हुई है.
![ईटीवी भारत GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/23475009_murder-new-222222222.jpg)
कुल पांच गोली मारी गई है : प्रथम दृष्टया घटना का कारण दोनों के बीच पैसे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. आनंद को दो और सौरभ को तीन गोली लगी है. सूत्रों की मानें तो मृतक सौरभ, आनंद के घर पर 10 दिनों से रुका हुआ था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गयी.
एक्शन में पुलिस : जानकारी के बाद आनन-फानन में स्थानीय थाना की पुलिस व ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया. एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.
''दो लोगों की मौत गोली लगने से हुई है. मृतक दोनों युवक आपराधिक प्रवृति का प्रतीत होता है, जिसके इतिहास का पता लगाया जा रहा है. मृतक के पास से एक मोबाइल नोट मिला है. जिसमें रुपए लेनदेन का जिक्र और हथियार लहराने की तस्वीर भी पायी गयी है. संभवतः इसी बात पर विवाद के बाद दोनों एक-दूसरे पर गोली चला दी है.''- विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी, पटना
![ईटीवी भारत GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/23475009_murder-patna.jpg)
24 घंटे में 6 लोगों की हत्या : फिलहाल 24 घंटे के भीतर पटना में 6 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है. पहली घटना में बीती शाम बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के थम्बा वाजितपुर जाने वाले मार्ग में दंपती सहित तीन लोगों की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. जबकि एक मासूम सहित दो लोग जख्मी हो गए. जिनका इलाज हायर सेंटर पटना में चल रहा है. मृतकों की पहचान मनीष कुमार और उनकी पत्नी कंचन देवी व एक युवक सुजीत कुमार के रूप में की गई है. तीनों फुलेलपुर गांव के रहने वाले हैं.
दूसरा मामला मोकामा के हथिदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का है. जहां एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले 50 वर्षीय प्रेम पासवान की ईंट-पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर शव को गांव के ही खेत में बदमाशों ने फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से मृतक को ढूंढा है. वहीं, तीसरी घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के निकट का जहां दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
यह चंद घंटों का बिहार में एक जिला का हाल है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 30, 2025
क्योंकि मुख्यमंत्री बेसुध व विधि व्यवस्था बदहाल है।
सम्पूर्ण बिहार में अपराधियों द्वारा प्रतिदिन 500 राउंड गोलियां चलाई जा रही है क्योंकि पुलिस में अधिकारियों का पदस्थापन DK Tax उगाही योजना अंतर्गत किया जाता है। बिहार में अपराध और… pic.twitter.com/8l0gmnnfaO
विपक्ष साध रहा निशाना : विपक्ष के द्वारा लगातार 'सुशासन राज' पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. तमाम विपक्षी नेता तथ्यों के साथ बिहार सरकार पर वार करते नजर आते हैं. उनका कहना है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
पटना में ट्रिपल मर्डर, पड़ोसी को पिटता देख बचाने गए दंपती को भी मार डाला
पटना के मोकामा में बेखौफ अपराधियों ने शख्स को ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला